ETV Bharat / state

10 साल बाद गांव लौटी महिला और उसके प्रेमी की पूर्व पति ने की हत्या - हरियाणा के पानीपत में नौकरी

शाहजहांपुर में 10 साल बाद गांव लौटी महिला और उसके प्रेमी की पूर्व पति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई.

etv bharat
महिला और उसके प्रेमी की पूर्व पति ने की हत्या
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 4:26 PM IST

शाहजहांपुर: जनपद में एक महिला और उसके प्रेमी की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक शख्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्नी और उसके प्रेमी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सभी आरोपी फरार बताए जा रहे है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

मामला थाना जलालाबाद क्षेत्र के डहर गांव का है. इसी गांव के रहने वाले ओम पाल की पत्नी ममता का गांव के ही रहने वाले रमन के साथ प्रेम प्रसंग था. महिला अपने 4 बच्चों को छोड़कर 10 साल पहले अपने प्रमी के साथ भाग गई थी. इसके बाद महिला और उसका प्रेमी हरियाणा के पानीपत में नौकरी करने लगे और वहीं रह रहे थे.

महिला और उसके प्रेमी की पूर्व पति ने की हत्या

लॉकडाउन लगने के बाद महिला और उसका प्रेमी गांव आ गए. बताया जा रहा है कि कल शाम लगभग 7 बजे रमन पाल अपने खेत पर जा रहा था कि तभी महिला के पूर्व पति ओमपाल ने अपने साथियों के साथ उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पति पर हमले की बात सुनकर मौके पर पहुंची ममता को भी पूर्व पति ने मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद पूर्व पति और उसके साथी मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़े- यूपीएसआईडीसी का असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार

उपचार के लिए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. एतिहात के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

शाहजहांपुर: जनपद में एक महिला और उसके प्रेमी की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक शख्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्नी और उसके प्रेमी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सभी आरोपी फरार बताए जा रहे है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

मामला थाना जलालाबाद क्षेत्र के डहर गांव का है. इसी गांव के रहने वाले ओम पाल की पत्नी ममता का गांव के ही रहने वाले रमन के साथ प्रेम प्रसंग था. महिला अपने 4 बच्चों को छोड़कर 10 साल पहले अपने प्रमी के साथ भाग गई थी. इसके बाद महिला और उसका प्रेमी हरियाणा के पानीपत में नौकरी करने लगे और वहीं रह रहे थे.

महिला और उसके प्रेमी की पूर्व पति ने की हत्या

लॉकडाउन लगने के बाद महिला और उसका प्रेमी गांव आ गए. बताया जा रहा है कि कल शाम लगभग 7 बजे रमन पाल अपने खेत पर जा रहा था कि तभी महिला के पूर्व पति ओमपाल ने अपने साथियों के साथ उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पति पर हमले की बात सुनकर मौके पर पहुंची ममता को भी पूर्व पति ने मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद पूर्व पति और उसके साथी मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़े- यूपीएसआईडीसी का असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार

उपचार के लिए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. एतिहात के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.