शाहजहांपुरः जिले में सर्राफा व्यापारी के दो लाख रुपये और जेवर से भरे बैग को लेकर ई-रिक्शा चालक के फरार होने का मामला सामने आया है. सूचना पर पुलिस ई-रिक्शा चालक की तलाश में जुट गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.
इसे भी पढे़ं:- गनप्वाइंट पर कलेक्शन एजेंट से 21 लाख की लूट, पुलिस कर रही जांच
जानें क्या है पूरा मामला-
- पंजाब निवासी हीरा सिंह सर्राफा कारोबार के सिलसिले में शाहजहांपुर आए थे.
- वह देर रात वापस जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.
- इस दौरान ई-रिक्शा से उतरकर रुपये चेंज कराने लगे.
- इतने में ई-रिक्शा चालक उनका बैग लेकर वहां से फरार हो गया.
- सर्राफा व्यापारी के मुताबिक उसके बैग में दो लाख और सोने चांदी की ज्वेलरी रखी थी.
- व्यापारी ने थाना सदर बाजार पहुंचकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है.
- पुलिस आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी को खंगाला रही है.
इसे भी पढे़ं:- 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक एटीएम में करता था लूटपाट