शाहजहांपुरः गौशाला में गधों का दाना खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को देखकर लगता है कि शाहजहांपुर की गौशाला में गोवंश बेहाल है, लेकिन गोवंश को का दाना यहां गधों को खिलाया जा रहा है. गधे गोवंश के लिए लाया गया दाना खा रहे हैं. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद गौ रक्षक दल के अध्यक्ष ने जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें, कि वायरल वीडियो कटरा गौशाला का है, जहां गोवंश के लिए लाए गया दाना गधों को खिलाया जा रहा है. यहां के कर्मचारी गोवंश की सेवा करने की बजाय गधों की सेवा करने में जुटे हुए हैं. गौ रक्षा दल के अध्यक्ष मामले में शिकायत दर्ज कराई है.
वहीं, जिम्मेदार अफसरों का कहना है कि ढाई साल पहले पुलिस ने घुमंतू लोगों के पास से गोवंश और कुछ गधे बरामद किए थे. कोर्ट के आदेश पर 22 गाय और दो गधों को नगर पालिका नगर पालिका को सुपुर्दगी में दिया गया था, जिन्हें गौशाला में रखा गया था. उन्हीं गधों के लिए अलग से दाने और खाने का इंतजाम भी किया गया था. अधिकारियों का कहना है कि गौशाला में रह रही गोवंश को कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन सुपुर्दगी में दिए गए गधों के लिए भी चारा और खाने की व्यवस्था की जा रही है.
पढ़ेंः बांदा में गोशाला के चरवाहे की धारदार हथियार से हमला कर हत्या