शाहजहांपुर: डीएम इंद्र विक्रम सिंह बुधवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां उन्होंने एक अनूठी पहल पेश की. शाहजहांपुर डीएम ने मेडिकल कॉलेज की रसोई में जाकर मरीजों के लिए रोटी बेलकर सेकीं. साथ ही तीमारदारों और मरीजों को दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता की भी जांच की. डीएम का कहना है कि लोगों को अपने घर पर महिलाओं के साथ रसोई में हाथ बटाना चाहिए.
- बुधवार को विश्व स्तनपान दिवस के मौके पर डीएम मेडिकल कॉलेज में मरीजों को देखने पहुंचे.
- डीएम इंद्र विक्रम ने महिला वार्ड में जाकर महिलाओं का हालचाल लिया.
- इस दौरान डीएम ने महिला मरीज को प्रसव के बाद स्तनपान के लिए प्रेरित किया.
- इसके बाद डीएम मेडिकल कॉलेज की रसोई में पहुंचे.
- इस दौरान डीएम ने रसोई घर में काम कर रही महिलाओं के साथ मिलकर रोटियां बनाई.
मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को 10 रुपये में भरपेट भोजन दिया जाता है. इस मौके पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने रसोई में रोटियां बेलने के साथ-साथ कैंटीन में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता की भी जांच की. डीएम का कहना है कि सभी लोगों को अपने घर की महिलाओं का रसोई में हाथ बटाना चाहिए.