शाहजहांपुर: जनपद में इस समय वायरल बुखार का कहर जारी है. यहां के जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आलम यह है कि जिला अस्पताल के सभी बेड फुल हो चुके हैं. अब मरीजों का इलाज ट्रामा सेंटर की गैलरी में स्ट्रेचर पर किया जा रहा है.
वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में हो रही लगातार बढ़ोतरी-
- जिले में वायरल बुखार के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है.
- जिला अस्पताल में संचारी रोग से जुड़े मरीज रोजाना आ रहे हैं.
- जिला अस्पताल के 250 बेड फुल हो चुके हैं.
- अब मरीजों की संख्या बढ़ने पर ट्रामा सेंटर की गैलरी में मरीजों को स्ट्रेचर पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है.
- जिला अस्पताल में वायरल बुखार के साथ साथ रोड एक्सीडेंट और डायरिया के मरीज भी भर्ती हैं.
लगातार वायरल बुखार और संचारी रोग से जुड़े मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते मरीजों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. अस्पताल में बेड की संख्या पूरी हो चुकी है, लेकिन रोजाना मरीज बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते मरीजों का इलाज स्ट्रेचर पर करना पड़ रहा है.
-डॉ. अनुराग पराशर, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, जिला अस्पताल