शाहजहांपुरः जिले में 15 अगस्त और रक्षाबंधन के कारण सफाई कर्मचारियों को 16 अगस्त को छुट्टी दे गई थी, जिसके चलते शहर के कूड़े को गलियों सड़कों से नहीं निकाला जा सका. आलम यह कि अब जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिसके चलते बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- अंबेडकरनगर में बेजुबान जानवर से दरिंदगी, सरेआम दी गई फांसी
शहर में लगा गंदगी का अंबार
- जिले में 15 अगस्त और रक्षाबंधन के बाद सफाई कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई थी.
- इसी के चलते शहर के कूड़े को निकाला नहीं जा सका था.
- अब शहर की गलियों और सड़कों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
- लोगों को अब बीमारियों का डर सता रहा है.
- अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही कूड़ा हटा दिया जाएगा.
हम डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करा रहे हैं, जिसके तहत जल्द ही फैली हुई गंदगी को साफ कराया जाएगा और जिले को साफ सुथरा रखा जाएगा.
-विद्या शंकर सिंह, नगर आयुक्त