शाहजहांपुरः डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक(Deputy CM Brajesh Pathak) ने दौरे के दूसरे दिन मलिन बस्ती(slum), बेसिक शिक्षा महकमे के स्कूलों के निरीक्षण के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जिले में विभागों द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की. डिप्टी सीएम ने कहा कि शाहजहांपुर को विकास का मॉडल बनाकर पूरे प्रदेश में विकास कार्यों के लिए नंबर वन बनाना है.
दरअसल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को शाहजहांपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने सबसे पहले मंगलवार देर शाम राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. इसके बाद बुधवार सुबह एक मलिन बस्ती पहुंचे, जहां उन्होंने मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों से सरकार द्वारा दी जाने सरकारी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बेसिक शिक्षा परिषद के एक सरकारी स्कूल का भी औचक निरीक्षण किया.
पढ़ेंः पीलीभीत पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
राजकीय मेडिकल कॉलेज( Government Medical College) में कोरोना वायरस के लिए बनाई गई बीएसएल 3 लैब (BSL 3 Lab) का उद्घाटन किया. साथ ही विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें जिले में सरकार द्वारा चलाई जा रही कई सरकारी निर्माणाधीन योजनाओं की धीमी गति पर बेहद नाराजगी जताई. उन्होंने निर्देश दिए कि शाहजहांपुर को विकास का मॉडल (model of development) बनाकर उत्तर प्रदेश में नंबर वन बनाना है और जो अधिकारी विकास कार्यों में या फिर सरकारी योजनाओं में लापरवाही दिखाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सरकार की मंशा है कि किसी भी सरकारी योजना का लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे.
पढ़ेंः डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में टकराई, एंबुलेंस क्षतिग्रस्त