शाहजहांपुर : जिले में पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. कार्रवाई की मांग को लेकर ईदगाह कमेटी ने पुलिस से शिकायत की है. मुस्लिम समाज का कहना है कि मोहम्मद साहब के खिलाफ किसी भी तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
दरअसल, सोमवार को चौक थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक युवक ने एक पोस्ट डाली थी. इस पोस्ट पर एक शख्स ने मोहम्मद साहब के लिए अभद्र टिप्पणी की थी. मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कुछ लोगों ने कोतवाली को घेरकर जमकर हंगामा किया था. वहीं आज ईदगाह कमेटी के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर टिप्पणी करने वाले और पोस्ट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में ईदगाह कमेटी के कासिम रज़ा का कहना है कि सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद साहब पर अभद्र टिप्पणी की गई है. यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आज हम लोग पुलिस अधीक्षक नगर से मिलकर आए हैं. उन्होंने थाना सदर बाजार में एफआईआर लिखने के आदेश दिए हैं. साथ ही ईदगाह कमेटी का कहना है कि वह शहर में चयन और अमन चाहते हैं.