ETV Bharat / state

शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज की लिफ्ट में मिला शव, हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका - शाहजहांपुर लेटेस्ट न्यूज

शाहजहांपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन की लिफ्ट में एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. हालांकि पुलिस शव की पहचान नहीं कर सकी है. आशंका है कि हत्या कर शव को यहां फेंका गया होगा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज की लिफ्ट में मिला शव
शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज की लिफ्ट में मिला शव
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 9:28 PM IST

शाहजहांपुर : बुधवार को जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन की लिफ्ट में शव मिलने से हड़कंप मच गया. इस मामले में हत्या कर शव को यहां फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. अभी तक बरामद शव की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के राजकीय मेडिकल कॉलेज की है. यहां अस्पताल के पीछे 100 बेड की बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है. बुधवार को मजदूर काम करने पहुंचे तो निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट में करीब 50 साल के एक व्यक्ति का शव दिखाई पड़ा. लिफ्ट में शव मिलने की खबर फैलते ही पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. आशंका है कि बरामद शव मरीज के किसी तीमारदार का हो सकता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं, मेडिकल कॉलेज भी मृतक की पहचान करने में जुटा है. मृतक के साथ कोई हादसा हुआ है या फिर किसी अन्य वजह से उसकी मौत हुई है, पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा.

यह भी पढ़ें- थम गईं देवरिया के लाल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की सांसे...जानिए पूरा सफरनामा



मामले में मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. सिन्हा का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुर : बुधवार को जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन की लिफ्ट में शव मिलने से हड़कंप मच गया. इस मामले में हत्या कर शव को यहां फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. अभी तक बरामद शव की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के राजकीय मेडिकल कॉलेज की है. यहां अस्पताल के पीछे 100 बेड की बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है. बुधवार को मजदूर काम करने पहुंचे तो निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट में करीब 50 साल के एक व्यक्ति का शव दिखाई पड़ा. लिफ्ट में शव मिलने की खबर फैलते ही पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई.

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. आशंका है कि बरामद शव मरीज के किसी तीमारदार का हो सकता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं, मेडिकल कॉलेज भी मृतक की पहचान करने में जुटा है. मृतक के साथ कोई हादसा हुआ है या फिर किसी अन्य वजह से उसकी मौत हुई है, पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा.

यह भी पढ़ें- थम गईं देवरिया के लाल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की सांसे...जानिए पूरा सफरनामा



मामले में मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. सिन्हा का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.