शाहजहांपुर : आतंकियों और नक्सलियों से लोहा लेने वाला सीआरपीएफ का सब इंस्पेक्टर खाकी के सामने हार गया है. शाहजहांपुर में अपनी मां की बरामदगी को लेकर सब इंस्पेक्टर पुलिस से मदद न मिलने पर मीडिया से गुहार लगा रहा है. सब-इंस्पेक्टर की मां 7 दिन पहले रेलवे स्टेशन से लापता हो गई थीं. जिसके बाद अपनी मां की बरामदगी के लिए जवान एसपी ऑफिस में पिछले 7 दिनों से चक्कर लगा रहा है, लेकिन शाहजहांपुर की पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है.
वर्दी पहने एसपी ऑफिस के बाहर अपनी लापता मां की तस्वीर लेकर मदद की गुहार लगा रहे इस शख्स का नाम संजय चौहान है. संजय चौहान सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद पर डीआईजी ऑफिस में तैनात हैं. 17 मार्च को संजय अपनी मां संध्या देवी के साथ लखनऊ जाने के लिए शाहजहांपुर में ट्रेन पकड़ रहे थे. तभी दो युवकों ने मदद के बहाने उनका सामान उठा लिया. इसी बीच ट्रेन पकड़ने को लेकर उनकी मां पीछे छूट गई, जब सब-इंस्पेक्टर ने अपनी मां को तलाशा तो उनका कुछ पता नहीं चला.
बताया जा रहा है कि उनकी मां सोने के काफी जेवर पहनी थीं और आशंका जताई जा रही है कि रुपए के लालच में ही किसी ने उनकी मां को गायब कर दिया है. जीआरपी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके तलाशने से हाथ खड़े कर दिए हैं वहीं लोकल पुलिस मामला जीआरपी का बताकर अपना पल्ला झाड़ रही है. परेशान हाल में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने एसपी ऑफिस के बाहर मीडिया से मदद की गुहार लगाई है. वही इस मामले में पुलिस के कोई भी आला अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.