शाहजहांपुर : जिले में यूपी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने कार से 7 करोड़ रुपए कीमत की अफीम बरामद की है. पुलिस ने 3 अंतरराज्यीय अफीम तस्करों को भी पकड़ा है. पकड़े गए तस्कर झारखंड से अफीम खरीदकर पंजाब में सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे. टीम ने यह कार्रवाई शनिवार की रात में की. यूपी एसटीएफ पकड़े गए अफीम तस्करों से पूछताछ करने में जुटी है.
नेशनल हाईवे-24 पर की घेराबंदी : यूपी एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे-24 से स्कॉर्पियो गाड़ी से अफीम तस्कर गुजरने वाले हैं. इसके बाद यूपी एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस की मदद से तिलहर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर घेराबंदी कर स्कॉर्पियो को रोक लिया. स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर उसमें कार की सीट के नीचे छुपाई गई फाइंड क्वालिटी की 7 किलो अफीम बरामद हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए आंकी गई है. दोनों टीमों ने स्कॉर्पियो से पलविन्दर सिंह, हजूर सिंह और बलजिन्दर सिंह को गिरफ्तार किया. इनके पास से नकदी और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए अफीम तस्कर झारखंड से सस्ते दामों पर अफीम खरीद कर लाते थे. इसके बाद इनकी सप्लाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब में करते थे.
कई सालों से कर रहे थे तस्करी : मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई ने बताया कि यूपी एसटीएफ और थाना तिलहर पुलिस संयुक्त कार्रवाई में अफीम बरामद की. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे यह अवैध मादक पदार्थ झारखण्ड के बारा चट्टी से लेकर आ रहे थे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश व पंजाब में अफीम को बेचने में ज्यादा मुनाफा होता है. तीनों ने बताया कि वे कई सालों से यह काम कर रहे हैं. वे इसी स्कार्पियो गाड़ी नंबर पीवी 11 सीवाई 0434 से अफीम बेचने जाते थे.
यह भी पढ़ें : प्रेम प्रसंग में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, आरोपी फरार, घायल का इलाज जारी