शाहजहांपुर: जिले में शनिवार रात एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी गई. अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हिस्ट्रीशीटर को मौत के घाट उतार दिया. हिस्ट्रीशीटर पर अलग-अलग थानों में मादक तस्करी के कई मुकदमे दर्ज थे. घटना की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. हालांकि, अभी हत्या की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस टीम हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है. मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अखिलेश गुप्ता की गोली मारकर हत्या की गई है. घटना चौक कोतवाली क्षेत्र के गर्रा श्मशान घाट के पास हुई. वह चौक कोतवाली में हिस्ट्रीशीटर था, जिस पर मादक पदार्थ की तस्करी और बिक्री के कई मुकदमे दर्ज थे. वर्तमान में वह श्मशान घाट की लकड़ी की खिड़की पर लकड़ी बेचने का काम कर रहा था.
पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि शनिवार देर रात वो श्मशान घाट पर लकड़ी के ठेके पर बैठा हुआ था. इसी बीच वहां अज्ञात बदमाश पहुंचे और उन्होंने अखिलेश पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. इनमें से एक गोली अखिलेश के सिर में लगी और दूसरी गोली उसके सीने पर लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, परिजनों ने किसी भी तरह की रंजिश से इनकार किया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य कलेक्ट किए हैं. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी एविडेंस कलेक्ट किए हैं. इस मामले में 3 टीमें गठित की गई हैं. शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः रामपुर में डबल मर्डर: बकाया पैसे देने के लिए बुलाकर हत्या, 9 दिन में 4 मर्डर की घटनाएं