ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, पानी की टंकी लगावाने को लेकर हुआ विवाद

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 7:49 PM IST

शाहजहांपुर जिले में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कर रही है.

etv bharat
तिलहर थाना क्षेत्र

शाहजहांपुरः जिले में मामूली विवाद के चलते एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला आया है. आरोप है कि गांव में सरकारी पानी की टंकी लगाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने बुजुर्ग की आंख फोड़ने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.

घटना तिलहर थाना क्षेत्र के सुनौरा अजमतपुर गांव की है. यहां जल जीवन मिशन के तहत गांव में पानी की टंकी लगाई जानी थी, जिस जगह को चिन्हित किया गया था, उसे गांव का ही रहने वाला राजेंद्र सिंह अपनी जगह बता रहा था. जबकि अशोक सिंह उसे सरकारी जमीन बता रहे थे. इसी बात को लेकर बातचीत शुरू हो गई. देखते ही देखते राजेंद्र सिंह ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर अशोक कुमार सिंह को पकड़ लिया और उसे एक घर के अंदर ले गए. आरोप है कि घर के अंदर ले जाने के बाद अशोक सिंह की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

परिजनों का यह भी आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने अशोक सिंह की लाश पर हमला करके उनकी आंखों भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. आनन-फानन में अशोक सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कर रही है.

इस मामले में सीओ तिलहर प्रियंक जैन का कहना है कि सोमवार को 9:30 बजे थाना तिलहर को सूचना प्राप्त हुई कि तिलहर थाना क्षेत्र के सुनौरा अजमतपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई है. यह सूचना पर तत्काल थाना तिलहर की फोर्स मौके पर पहुंची. मौके पर पता चला कि पानी की टंकी लगवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है. इस मामले में तहरीर प्राप्त हुई है और मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.

पढ़ेंः पेड़ से आम तोड़ रही साली और पत्नी को पति ने मारी गोली, एक की मौत

शाहजहांपुरः जिले में मामूली विवाद के चलते एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला आया है. आरोप है कि गांव में सरकारी पानी की टंकी लगाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने बुजुर्ग की आंख फोड़ने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है.

घटना तिलहर थाना क्षेत्र के सुनौरा अजमतपुर गांव की है. यहां जल जीवन मिशन के तहत गांव में पानी की टंकी लगाई जानी थी, जिस जगह को चिन्हित किया गया था, उसे गांव का ही रहने वाला राजेंद्र सिंह अपनी जगह बता रहा था. जबकि अशोक सिंह उसे सरकारी जमीन बता रहे थे. इसी बात को लेकर बातचीत शुरू हो गई. देखते ही देखते राजेंद्र सिंह ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर अशोक कुमार सिंह को पकड़ लिया और उसे एक घर के अंदर ले गए. आरोप है कि घर के अंदर ले जाने के बाद अशोक सिंह की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

परिजनों का यह भी आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने अशोक सिंह की लाश पर हमला करके उनकी आंखों भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. आनन-फानन में अशोक सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कर रही है.

इस मामले में सीओ तिलहर प्रियंक जैन का कहना है कि सोमवार को 9:30 बजे थाना तिलहर को सूचना प्राप्त हुई कि तिलहर थाना क्षेत्र के सुनौरा अजमतपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई है. यह सूचना पर तत्काल थाना तिलहर की फोर्स मौके पर पहुंची. मौके पर पता चला कि पानी की टंकी लगवाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसमें एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है. इस मामले में तहरीर प्राप्त हुई है और मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है.

पढ़ेंः पेड़ से आम तोड़ रही साली और पत्नी को पति ने मारी गोली, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.