ETV Bharat / state

महंगाई और ED की कार्रवाई से नाखुश कांग्रेस ने UP में किया विरोध, 100 से अधिक हिरासत में लिए गए - ED took action against Rahul Gandhi

बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ की जा रही ईडी (Enforcement Directorate) की कार्रवाई को मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कई नेताओं/कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.

कांग्रेस ने यूपी में केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
कांग्रेस ने यूपी में केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 8:25 PM IST

शाहजहांपुर/चंदौली/प्रयागराज/इटावा(ईटीवी भारत डेस्क): बढ़ती महंगाई और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ की जा रही ईडी (Enforcement Directorate) की कार्रवाई को मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने शुक्रवार को यूपी में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तीखी नोंकझोंक हुई. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

शाहजहांपुर में 100 से अधिक कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
आम जन की समस्याओं और महंगाई के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे कांग्रेस कार्यकर्ता टाउन हॉल स्थित पार्टी कार्यालय से निकलकर सड़कों पर आ गए. इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 100 से अधिक कांग्रेसियों को हिरासत में लिया.

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

चंदौली में सड़कों पर उतरी कांग्रेस
बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व आवश्यक वस्तुओं पर GST लगाए जाने के विरोध में शुक्रवार को चंदौली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्ररदर्शनकारियों ने सदर तहसील के गेट पर जाम लगा दिया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्का- मुक्की हुई.

प्रयागराज में महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों का हल्ला बोल
महंगाई और आम लोगों की समस्याओं के खिलाफ आज कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी बालसन चौराहे से जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान कांग्रेस नेताओ/कार्यकर्ताओं की पुलिस से खूब नोंकझोंक हुई. पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोकने के दौरान कई लोग चोटिल हो गए. इस दौरान एक कार्यकर्ता को गंभीर चोट लगने की बात सामने आई है. प्रदर्शन कर रहे करीब 20 कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया.

इटावा में कंधे पर अर्थी लेकर सड़कों पर उतरे कांग्रेसी
शुक्रवार का कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इटावा में मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ शव यात्रा निकाली. अर्थी को कंधे पर रखकर सैंकड़ों कार्यकर्ता केन्द्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कों पर निकल आए. कांग्रेस कार्यकर्ता अर्थी को कंधे पर रखकर कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने की कोशिस कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. प्रदर्शन का आयोजन कांग्रेस के शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे के नेतृत्व में हुआ. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ईडी (Enforcement directorate) पर पक्षपात और सरकार की कठपुतली होने का आरोप लगाया.

अयोध्या में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे कांग्रेसी, घसीटकर ले गई पुलिस
महंगाई, बेरोजगारी और अन्य कई मुद्दों को लेकर आज देश भर में कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन की झलक अयोध्या में भी देखने को मिली. शहर के तिकोनिया पार्क में कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की. जिला प्रशासन के काफी समझाने के बाद भी कांग्रेसी पीछे नहीं हटे. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लेने का प्रयास किया. जब कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस की वैन में नहीं बैठे, तो पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को घसीटकर वैन में बिठाया और पुलिस लाइन ले गई.

हरदोई में सिर पर सिलेंडर और गले में सब्जियों की माला पहनकर सड़कों पर उतरे कांग्रेसी
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज हरदोई में केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी सिर पर सिलेंडर और गले में सब्जियों की माला पहनकर महंगाई का विरोध करने सड़कों पर उतरे. महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर जीएटी लगाने का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार की नीतियों को आम जनता के लिए दमनकारी बताया. कांग्रेस की आला कमान के निर्देश पर आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से जिन्दपीर चौराहे तक रैली निकाली.

इसे पढ़ें- हिरासत में राहुल और प्रियंका, बोला सरकार पर हमला- इन लोगों को नहीं दिख रही महंगाई

शाहजहांपुर/चंदौली/प्रयागराज/इटावा(ईटीवी भारत डेस्क): बढ़ती महंगाई और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ की जा रही ईडी (Enforcement Directorate) की कार्रवाई को मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने शुक्रवार को यूपी में कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तीखी नोंकझोंक हुई. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

शाहजहांपुर में 100 से अधिक कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
आम जन की समस्याओं और महंगाई के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे कांग्रेस कार्यकर्ता टाउन हॉल स्थित पार्टी कार्यालय से निकलकर सड़कों पर आ गए. इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 100 से अधिक कांग्रेसियों को हिरासत में लिया.

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

चंदौली में सड़कों पर उतरी कांग्रेस
बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व आवश्यक वस्तुओं पर GST लगाए जाने के विरोध में शुक्रवार को चंदौली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान प्ररदर्शनकारियों ने सदर तहसील के गेट पर जाम लगा दिया. पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्का- मुक्की हुई.

प्रयागराज में महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों का हल्ला बोल
महंगाई और आम लोगों की समस्याओं के खिलाफ आज कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी बालसन चौराहे से जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान कांग्रेस नेताओ/कार्यकर्ताओं की पुलिस से खूब नोंकझोंक हुई. पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोकने के दौरान कई लोग चोटिल हो गए. इस दौरान एक कार्यकर्ता को गंभीर चोट लगने की बात सामने आई है. प्रदर्शन कर रहे करीब 20 कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया.

इटावा में कंधे पर अर्थी लेकर सड़कों पर उतरे कांग्रेसी
शुक्रवार का कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इटावा में मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ शव यात्रा निकाली. अर्थी को कंधे पर रखकर सैंकड़ों कार्यकर्ता केन्द्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कों पर निकल आए. कांग्रेस कार्यकर्ता अर्थी को कंधे पर रखकर कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने की कोशिस कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. प्रदर्शन का आयोजन कांग्रेस के शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे के नेतृत्व में हुआ. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ईडी (Enforcement directorate) पर पक्षपात और सरकार की कठपुतली होने का आरोप लगाया.

अयोध्या में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे कांग्रेसी, घसीटकर ले गई पुलिस
महंगाई, बेरोजगारी और अन्य कई मुद्दों को लेकर आज देश भर में कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन की झलक अयोध्या में भी देखने को मिली. शहर के तिकोनिया पार्क में कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की. जिला प्रशासन के काफी समझाने के बाद भी कांग्रेसी पीछे नहीं हटे. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लेने का प्रयास किया. जब कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस की वैन में नहीं बैठे, तो पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को घसीटकर वैन में बिठाया और पुलिस लाइन ले गई.

हरदोई में सिर पर सिलेंडर और गले में सब्जियों की माला पहनकर सड़कों पर उतरे कांग्रेसी
कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज हरदोई में केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी सिर पर सिलेंडर और गले में सब्जियों की माला पहनकर महंगाई का विरोध करने सड़कों पर उतरे. महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर जीएटी लगाने का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार की नीतियों को आम जनता के लिए दमनकारी बताया. कांग्रेस की आला कमान के निर्देश पर आज जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से जिन्दपीर चौराहे तक रैली निकाली.

इसे पढ़ें- हिरासत में राहुल और प्रियंका, बोला सरकार पर हमला- इन लोगों को नहीं दिख रही महंगाई

Last Updated : Aug 5, 2022, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.