ETV Bharat / state

शाहजहांपुरः पत्रकार पर जानलेवा हमला मामला, जितिन प्रसाद ने लॉ एंड ऑर्डर पर उठाए सवाल - यूपी पत्रकार हमला

यूपी के शाहजहांपुर जिले में कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने वीडियो जारी कर पत्रकार पर हुए हमले के बाद यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय हैं.

shahjahanpur news
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

शाहजहांपुरः गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी पर हुए जानलेवा हमले पर कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. जितिन प्रसाद ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लगातार हो रही घटनाएं चिंता का विषय हैं. इस प्रकरण के दोषियों को पुलिस तत्काल गिरफ्तार करे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है.

यूपी कानून व्यवस्था पर सवाल.

पत्रकार पर हमला एक दुखद घटना

दरअसल गाजियाबाद में पत्रकार के गोली मारने के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने यूपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने वीडियो जारी करते हुए पुलिस और सरकार पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि पत्रकार विक्रम जोशी के सिर में बदमाशों ने सरेराह गोली मारी और उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सोती रही. जितिन प्रसाद ने आगे कहा कि पूरी घटना पुलिस के संज्ञान में थी.

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है, उससे यही लगता है कि यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाए. उनका कहना है जब आरोपी वारदात को अंजाम दे रहे थे, पुलिस क्या कर रही थी. सरकार क्या कर रही है. जनता जवाब चाहती है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने योगी सरकार के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.