ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में ट्रैक से उतरी आर्मी स्पेशल ट्रेन, जानें पूरी घटना - Train overturned in Shahjahanpur

यूपी के शाहजहांपुर में गुरुवार को बीएसएफ आर्मी स्पेशल ट्रेन (bsf army special train) की स्पेशल ट्रेन की एक बोगी अचानक ट्रैक से उतर गया.

आर्मी स्पेशल ट्रेन
आर्मी स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 5:08 AM IST

शाहजहांपुर: जिले में गुरुवार की रात आर्मी स्पेशल ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई है. बीएसएफ की स्पेशल ट्रेन से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. गनीमत यह रही कि ट्रेन की स्पीड धीमी थी और प्लेटफार्म नंबर 5 से गुजर रही थी. इसी दौरान ट्रेन डिरेलमेंट हो गया. इसमें कोई भी सैनिक हताहत नहीं हुआ है. बीएसएफ के सभी जवान सुरक्षित हैं.

आर्मी स्पेशल ट्रेन
आर्मी स्पेशल ट्रेन
दरअसल, जम्मू कश्मीर से बीएसएफ की आर्मी स्पेशल ट्रेन पश्चिमी बंगाल जा रही थी. इसी बीच ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 5 से गुजारा जा रहा था, तभी एक झटके के साथ आर्मी स्पेशल ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई. ट्रेन के पटरी से उतरते ही सैनिकों में हड़कंप मच गया. गनीमत यह रही कि इसमें कोई भी सैनिक हताहत नहीं हुआ. रेलवे ट्रैक का लगभग 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. यह ट्रेन डिरेलमेंट शाम लगभग 7:32 पर हुआ है, लेकिन बचाव कार्य 10:00 बजे ही शुरू किए जा सके. इस बात को लेकर बीएसएफ के जवानों में खासी नाराजगी दिखाई दी.

फिलहाल ट्रैक को दुरुस्त करने और बोगी को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. एके गौतम स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि जिस तरीके से बोगी के पहिए टूटकर अलग हुए हैं, उसके हिसाब से ट्रेन को आगे बढ़ाने में काफी वक्त लग सकता है. फिलहाल रेलवे के अधिकारी जल्द से जल्द पटरी पर ट्रेन को लाने की बात कर रहे हैं. गनीमत है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें-बिहार : राजगीर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, कोई हताहत नहीं


स्टेशन अधीक्षक एके गौतम ने बताया कि अगर ट्रेन की रफ्तार धीमी न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था और ट्रेन में सवार जवानों को चोटें भी आ सकती थीं. यह ठीक हुआ कि ट्रेन की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी.

इसे भी पढ़ें- ट्रेन गुजरती रही और रेलवे ट्रैक की ओर यूं लटकी रही कार...देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

शाहजहांपुर: जिले में गुरुवार की रात आर्मी स्पेशल ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई है. बीएसएफ की स्पेशल ट्रेन से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. गनीमत यह रही कि ट्रेन की स्पीड धीमी थी और प्लेटफार्म नंबर 5 से गुजर रही थी. इसी दौरान ट्रेन डिरेलमेंट हो गया. इसमें कोई भी सैनिक हताहत नहीं हुआ है. बीएसएफ के सभी जवान सुरक्षित हैं.

आर्मी स्पेशल ट्रेन
आर्मी स्पेशल ट्रेन
दरअसल, जम्मू कश्मीर से बीएसएफ की आर्मी स्पेशल ट्रेन पश्चिमी बंगाल जा रही थी. इसी बीच ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 5 से गुजारा जा रहा था, तभी एक झटके के साथ आर्मी स्पेशल ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई. ट्रेन के पटरी से उतरते ही सैनिकों में हड़कंप मच गया. गनीमत यह रही कि इसमें कोई भी सैनिक हताहत नहीं हुआ. रेलवे ट्रैक का लगभग 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. यह ट्रेन डिरेलमेंट शाम लगभग 7:32 पर हुआ है, लेकिन बचाव कार्य 10:00 बजे ही शुरू किए जा सके. इस बात को लेकर बीएसएफ के जवानों में खासी नाराजगी दिखाई दी.

फिलहाल ट्रैक को दुरुस्त करने और बोगी को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. एके गौतम स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि जिस तरीके से बोगी के पहिए टूटकर अलग हुए हैं, उसके हिसाब से ट्रेन को आगे बढ़ाने में काफी वक्त लग सकता है. फिलहाल रेलवे के अधिकारी जल्द से जल्द पटरी पर ट्रेन को लाने की बात कर रहे हैं. गनीमत है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें-बिहार : राजगीर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, कोई हताहत नहीं


स्टेशन अधीक्षक एके गौतम ने बताया कि अगर ट्रेन की रफ्तार धीमी न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था और ट्रेन में सवार जवानों को चोटें भी आ सकती थीं. यह ठीक हुआ कि ट्रेन की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी.

इसे भी पढ़ें- ट्रेन गुजरती रही और रेलवे ट्रैक की ओर यूं लटकी रही कार...देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.