शाहजहांपुर: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां मई में शिमला जैसा मौसम है जबकि इस महीने में लू के थपेड़े लगते थे. ऊपर वाले ने गर्मी निकाल दी है. ठीक उसी प्रकार से उत्तर प्रदेश के माफिया की गर्मी निकालकर आज प्रदेश का माहौल ठंडा कर दिया गया है. आज हर समाज हर वर्ग का व्यक्ति अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है.
उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर में नगर निगम का पहली बार चुनाव होने जा रहा है. इससे पहले शाहजहांपुर शहर नगरपालिका थी. जिसको अब उत्तर प्रदेश का 17 वां नगर निगम बनाया गया है. आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने शाहजहांपुर के खिरनी बाग रामलीला ग्राउंड पहुंच. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में बीजेपी प्रत्याशियों को निकाय चुनाव में जिताकर तीसरा इंजन जोड़ने की बात कही.
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने अचानक खराब हुए मौसम को लेकर मजाकिया लहजे में कहा कि पिछले 6 वर्षों में हमने माफिया की गर्मी दूर की, इसी कारण उत्तर प्रदेश का ठंडा माहौल भांपते हुए इंद्र भगवान ने अपनी कृपा से आज मई में भी मौसम को ठंडा कर दिया है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव प्रदेश के 25 करोड़ लोगों के जीवन जीने का माध्यम है. यदि इस माध्यम को सही से लागू करना चाहते हैं, तो निकाय चुनाव के इस इंजन को भी तीसरे इंजन के रूप में जोड़ना होगा.
उन्होंने कहा की हमने उस समय जब हर देश अपने देश की जनता की चिंता कर रहा था. उस समय हमने देश के 80 करोड़ लोगों को कोरोना काल में मुफ्त राशन देकर भारत को पहला देश बना दिया. उसके साथ उत्तर प्रदेश का हर व्यक्ति वैक्सीन के रूप में कोरोना कवच ले चुका है.अब कोरोना किसी का कुछ नही बिगाड़ सकता है. उन्होंने शाहजहांपुर के विकास के सम्बंध में कहा कि हमने सुरेश खन्ना के अथक प्रयासों से शाहजहांपुर को एक्सप्रेसवे दिया है. जिसको लेकर फर्रुखाबाद में एक नारा लगाया गया, "फरुखाबादी चूसे गन्ना एक्सप्रेसवे ले गए खन्ना".
उन्होंने कहा कि जब नगर निगम शाहजहांपुर की बात खन्ना ने कही, तो हमने कहा निगम बन जाएगा तो उन्होंने कहा कि स्वीकृति आप दो, बना हम देंगे और आज उन्होंने कर दिखाया. जब भी हम कोई विकास की योजना बनाते हैं तब खन्ना शाहजहांपुर की फाइल आगे बढ़ा देते हैं. इसके साथ जब भी प्रदेश में कही भी सड़कों की बात होती है, तो जितिन प्रसाद शाहजहांपुर की सड़कों की लिस्ट थमा देते हैं. मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में 14 से पहले प्रदेश में भय का माहौल होता था. लेकिन हमने सभी गुंडे माफियाओं की गर्मी समाप्त करके अप्रैल और मई के महीने में भी मौसम ठंडा कर दिया है.
हमने शाहजहांपुर के साथ यूपी को बदलने का कार्य किया, अब यूपी में रंगदारी नहीं मांगी जाती है, व्यापारी शान के साथ कार्य कर रहा है. हमने पटरी व्यापारी के लिए पीएम स्वनिधि के तहत लाभ दिया और उनका कार्य शुरू हो चुका है. गरीबों को पीएम आवास के तहत घर दिए, हर घर जल योजना के।तहत हर घर में जल पहुंचाया है. नवीन नगर पंचायतों के रूप में तीन नवीन नगर पंचायते दी और उनके लिए धन का आवंटन किया है. इस लिए सभी से निवेदन है निकाय चुनाव का तीसरा इंजन भी हमको देकर विकास की गति बढ़ाये और सभी प्रत्याशियों को जीत दिलाए.
पूर्व की सरकारों में यूपी में होते थे दंगे: वहीं, बरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में पूर्व की सरकारों में दंगें होते थे. लेकिन, जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से अब तक कोई भी दंगा नहीं हुआ है. भाजपा सरकार ने यूपी को दंगा मुक्त किया है. यूपी में आज अपराधी सीना तानकर नहीं गले में तख्ती डालकर चल रहे हैं.
सीएम योगी ने अपने सम्बोधन में यह भी कहा कि पिछले 9 सालों के अंदर प्रधानमंत्री ने नागरिकों की धारणा बदली है. भारत की अपनी आंतरिक स्थिति भी बदली है. भारत दुनिया में सबसे आगे है. 15 करोड़ युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट इंडिया के माध्यम से लाभ मिला है. कोरोना काल में 80 करोड़ गरीबों को राशन का लाभ मिला, जो आज भी मिल रहा है. अयोध्या में राम मंदिर का काम बहुत तेजी से चल रहा है. इसी वर्ष भव्य मंदिर का निर्माण होगा. 2017 से पहले यूपी में दंगे होते थे. जाति के नाम पर समाज को बांट दिया जाता था. बेटियां डर के मारे स्कूल नहीं जाती थी, व्यापारी रंगदारी देते थे. महिलाएं बाजार नहीं जाती थी, अराजकता चरम पर थी. आज यूपी भय भुक्त हो गया है.