शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में लॉक डाउन को कड़ाई से पालन कराने के लिए अधिकारी भी सड़कों पर उतर आए हैं. यहां कार्रवाई करते हुए 200 से ज्यादा वाहनों का चालान काटा गया है. प्रशासन ने कड़ी चेतावनी दी है कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों से अब बेहद सख्ती से निपटा जाएगा.
जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक एस चन्नप्पा ने भारी पुलिस बल के साथ पूरे शहर का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के तेवर सख्त नजर आए. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पैदल चलकर शहर के कई इलाकों का जायजा लिया. बाइक से घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 200 से ज्यादा गाड़ियों के चालान काटे.
आपको बता दें कि शाहजहांपुर में एक कोरोना मरीज पाया गया था जिसके बाद से उस इलाके के 1 किलोमीटर के दायरे को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. जहां किसी के भी आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी है. जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा है कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब बेहद सख्ती से निपटा जाएगा.