शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में धान खरीद न होने की वजह से किसानों की दिवाली सूनी हो गई है. किसान मंडी में आज दिवाली के दिन किसान धान खरीद का टोकन लेकर धान तौल का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में किसान दिवाली का पर्व अपने परिवार के साथ नहीं मना पाएंगे, क्योंकि यह किसान कई दिनों से मंडी में रुक कर अपनी धान की तौल के लिए धान की सुरक्षा कर रहे हैं और आज भी ये किसान मंडी में रुक कर अपना धान बिकने का इंतजार कर रहे हैं.
धान पर ही सो रहे हैं किसान
शाहजहांपुर के रोजा मंडी में आज दीपावली के दिन भी किसान मौजूद हैं, क्योंकि धान खरीद न होने की वजह से वह किसान मंडी में रुक कर अपने धान की देखभाल कर रहे हैं और धान खरीद का टोकन लेकर धान की तौल के लिए इंतजार कर रहे हैं. कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक किसानों के धान की खरीद नहीं हो पाई है. किसानों का कहना है कि सेंटर इंचार्ज बार दाने की कमी के चलते उनका धान तौल नहीं रहे हैं. ऐसे में किसानों को पिछले कई दिनों से मंडी में ही अपनी फसल पर सोना पड़ रहा है.
सूनी हो रही है किसानों की दिवाली
इस मामले में किसानों का कहना है कि सेंटर इंचार्ज धान खरीद का लक्ष्य पूरा हो जाने की वजह से सेंटर बंद कर रहे हैं. उनका कहना है कि सेंटर प्रभारी बारदाना कम आने की बात भी कह रहे हैं. इसकी वजह से उनका धान तौला नहीं जा रहा है. जो लोग बाहर से 23 रुपये के हिसाब से बोरा खरीद कर दे रहे हैं, उन्हीं का धान तौला जा रहा है. ऐसे में आज दिवाली के दिन भी किसान मंडी में रुकने को विवश हैं. ऐसे में दिवाली का पर्व किसानों के लिए फीका साबित हो रहा है.