शाहजहांपुर: हाथरस में दलित लड़की के साथ गैंगरेप और उसके मौत के बाद से देशभर के लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. जगह-जगह धरने प्रदर्शन के साथ बिटियों को न्याय दिलवाने की आवाज उठ रही है. जनपद शाहजहांपुर में भी बहुजन युवा शक्ति संघ के बैनर तले युवाओं ने शहर में घंटाघर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के पास से शहीद पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर घटना पर आक्रोश जाहिर किया. मृतका को इंसाफ दिए जाने की मांग की.
हाथरस की घटना को लेकर बहुजन युवा शक्ति ने शनिवार देर रात कैंडल मार्च निकाला. इसके बाद घंटाघर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिभा से टाउन हॉल शहीद पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर आक्रोश जाहिर किया. इस मौके पर बहुजन युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष गंगाराम कठेरिया ने कहा कि बेटियों के साथ ऐसा घिनौनी अपराध करने वाले दुर्दांत दुष्कर्मियों को तत्काल गिरफ्तार कर फांसी पर लटका देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हाथरस में वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ घटना होने के बाद स्थानीय प्रशासन व सरकार ने इस मामले में लापरवाही की. उसको सही समय पर सही इलाज नहीं मिला, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. सरकार के इशारे पर रातों-रात शव का अंतिम संस्कार परिवार की गैरमौजूदगी में कर दिया गया. उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है, उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है.