शाहजहांपुर: जिले के रोजा थाना क्षेत्र के लोदीपुर की रहने वाली रेखा पांडे के पेट में 2 महीने पहले दर्द था. जब जांच हुई तो पता चला कि पेट में कैंसर है. पति की मौत के बाद बेटा ही एक मात्र सहारा बचा है.
वह अपने बेटे के साथ जीना चाहती है, लेकिन कमाई का कोई जरिया न होने की वजह से इलाज कराने में असमर्थ हैं. कोई मदद न मिलने पर कैंसर पीड़ित महिला अपने बेटे के साथ डीएम कार्यालय पहुंची. अधिकारियों के न मिल पाने पर वह कार्यालय के बाहर मदद की आस में बैठ गई है.
कैंसर पीड़ित महिला का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को बुलवाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. साथ ही उसके कैंसर के इलाज के लिए बजट तैयार करवाया जाएगा. तहसील से विवेकानंद कोष के जरिए इलाज का धन मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा.
-विनीता सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, शाहजहांपुर