शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया. उन्होंने कलेक्ट्रेट में बने कोविड-19 कंट्रोल रूम के रिकॉर्ड को चेक किया. साथ ही उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जिलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इसके बाद कैबिनेट मंत्री राजकीय मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए वहां से रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए राजस्व वसूली को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उनका कहना है कि सरकार तेजी से टैक्स वसूलने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना काल में कोई भी नया टैक्स नहीं लगाएगी.
लखनऊ में चल रही समीक्षा बैठक के बारे में उन्होंने कहां की यह बैठक आगामी विधानसभा और दूसरे चुनाव को लेकर की जा रही हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 के चलते एक बड़ा बजट खर्च हुआ है. इसकी भरपाई के लिए हर स्तर पर प्रदेश में पहले से लगे तय टैक्स वसूले जा रहे हैं. जिसके लिए लगातार मॉनिटरिंग और समीक्षा भी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- पिलखनी मेडिकल कॉलेज कोविड सेंटर का सुरेश खन्ना ने किया निरीक्षण, कही यह बात
कैबिनेट मंत्री का यह भी कहना है कि प्रदेश में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट पूरे देश में सबसे ज्यादा है. साथ ही पॉजिटिविटी रेट में भी भारी कमी आई है. हालात को लगातार बेहतर बनाए रखने के लिए शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में नए ऑक्सीजन के प्लांट भी लगाए गए हैं. साथ ही डायलिसिस सुविधा भी बढ़ाई जा रही है.