ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना ने मायावती पर तंज कसा - शाहजहांपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर पहुंचे कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना की मौजूदगी में 101 लोगों ने बीएसपी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम. इस दौरान कैबिनेट मिनिस्टर ने मायावती पर तंज भी कसा.

कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना.
कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना.
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 7:50 PM IST

शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना रविवार को जिले में आयोजित सिख समुदाय के कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में सिख समुदाय के 101 लोगों ने बीएसपी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. कार्यक्रम में कैबिनेट मिनिस्टर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता योगी और मोदी के नेतृत्व में बहुत खुश है. योगी के नेतृत्व में आज प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है.

कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना.
दरअसल समाजसेवी राजू बग्गा ने रविवार को बीएसपी की सदस्यता छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. उनके साथ सिख समुदाय के 101 लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सुरेश कुमार खन्ना ने सभी को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि लोग योगी और मोदी के नेतृत्व में बेहद खुश हैं उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर लगातार बढ़ रहा है . बीएसपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए अंबिका चौधरी और मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्ला के सवाल पर उन्होंने करारा जवाब दिया है. सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि इससे पहले भी यह लोग समाजवादी पार्टी के संरक्षण में रहे हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने हुए कहा कि इन लोगों की ताकत 2017 में हम पहले ही देख चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-यहां 19 सालों से अपने परिवार के साथ कैद हैं भगवान श्रीकृष्ण

हाल ही में मायावती ने बयान दिया था कि कांग्रेस पार्टी अपनी रैलियों में किराए के मजदूरों को बुलाती है और भीड़ बढ़ाती है. इस सवाल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मायावती एक पार्टी की बड़ी नेता हैं, अगर उन्होंने कांग्रेस को लेकर यह बयान दिया है तो बिल्कुल ठीक कहा होगा. मायावती का भी पहला इस तरीके का अनुभव रहा होगा.

शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना रविवार को जिले में आयोजित सिख समुदाय के कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में सिख समुदाय के 101 लोगों ने बीएसपी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. कार्यक्रम में कैबिनेट मिनिस्टर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता योगी और मोदी के नेतृत्व में बहुत खुश है. योगी के नेतृत्व में आज प्रदेश विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है.

कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना.
दरअसल समाजसेवी राजू बग्गा ने रविवार को बीएसपी की सदस्यता छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. उनके साथ सिख समुदाय के 101 लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सुरेश कुमार खन्ना ने सभी को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि लोग योगी और मोदी के नेतृत्व में बेहद खुश हैं उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर लगातार बढ़ रहा है . बीएसपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए अंबिका चौधरी और मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्ला के सवाल पर उन्होंने करारा जवाब दिया है. सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि इससे पहले भी यह लोग समाजवादी पार्टी के संरक्षण में रहे हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने हुए कहा कि इन लोगों की ताकत 2017 में हम पहले ही देख चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-यहां 19 सालों से अपने परिवार के साथ कैद हैं भगवान श्रीकृष्ण

हाल ही में मायावती ने बयान दिया था कि कांग्रेस पार्टी अपनी रैलियों में किराए के मजदूरों को बुलाती है और भीड़ बढ़ाती है. इस सवाल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मायावती एक पार्टी की बड़ी नेता हैं, अगर उन्होंने कांग्रेस को लेकर यह बयान दिया है तो बिल्कुल ठीक कहा होगा. मायावती का भी पहला इस तरीके का अनुभव रहा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.