ETV Bharat / state

मंत्री सुरेश खन्ना ने सपा और बसपा को बताया फ्यूज ट्रांसफॉर्मर - मंत्री जितिन प्रसाद की ठेकेदारों को चेतावनी

शाहजहांपुर में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद और कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पहुंचे. जहां उन्होंने 55 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

मंत्री जितिन प्रसा
मंत्री जितिन प्रसा
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 9:15 PM IST

शाहजहांपुर में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद और कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने 164 करोड़ 65 लाख की 55 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. कांट ब्लॉक के रामलीला मैदान दोनों मंत्रियों ने सबसे पहले भूमि पूजन किया और नारियल फोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. दोनों मंत्रियों ने यहां 164 करोड़ 65 लाख की 55 परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण और शिलान्यास किया.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियां बिल्कुल साफ है. उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं.रोजगार मिलेगा तो लोगों के पास पैसा होगा, पैसा होगा तो लोगों में खरीदारी करने की क्षमता बढ़ेगी. क्षमता बढ़ेगी तो उत्पादन होगा और अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ेगी. ऐसे में निश्चित तौर पर आने वाले वक्त में उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय में भारी वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने गुंडागर्दी को खत्म कर दिया है. उत्तर प्रदेश में हर तरफ विकास दिखाई दे रहा है. बसपा मुखिया मायावती के डबल इंजन वाले बयान पर उन्होंने कहा कि जनता अब विपक्ष के नेताओं की बातों को सीरियसली नहीं लेती है. क्योंकि जनता को अब योगी सरकार पर भरोसा है. सपा और बसपा तो फ्यूज ट्रांसफॉर्मर हैं.

वहीं, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों और ठेकेदारों को चेतावनी दी है कि यदि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार में उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस वे, फोरलेन और 2 वे लेन समेत गांव की सड़कों को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा. किसी भी प्रदेश और देश के विकास में सड़कों का इंफ्रास्ट्रक्चर महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार गुणवत्ता को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. गुणवत्ता में कमी मिलने और गोलमाल करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें:सीएम योगी बोले, जनता को आतंकित करने वालों की गीली हो रही पैंट

शाहजहांपुर में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद और कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद शनिवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने 164 करोड़ 65 लाख की 55 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. कांट ब्लॉक के रामलीला मैदान दोनों मंत्रियों ने सबसे पहले भूमि पूजन किया और नारियल फोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. दोनों मंत्रियों ने यहां 164 करोड़ 65 लाख की 55 परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण और शिलान्यास किया.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियां बिल्कुल साफ है. उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं.रोजगार मिलेगा तो लोगों के पास पैसा होगा, पैसा होगा तो लोगों में खरीदारी करने की क्षमता बढ़ेगी. क्षमता बढ़ेगी तो उत्पादन होगा और अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ेगी. ऐसे में निश्चित तौर पर आने वाले वक्त में उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय में भारी वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने गुंडागर्दी को खत्म कर दिया है. उत्तर प्रदेश में हर तरफ विकास दिखाई दे रहा है. बसपा मुखिया मायावती के डबल इंजन वाले बयान पर उन्होंने कहा कि जनता अब विपक्ष के नेताओं की बातों को सीरियसली नहीं लेती है. क्योंकि जनता को अब योगी सरकार पर भरोसा है. सपा और बसपा तो फ्यूज ट्रांसफॉर्मर हैं.

वहीं, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों और ठेकेदारों को चेतावनी दी है कि यदि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि मोदी और योगी सरकार में उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस वे, फोरलेन और 2 वे लेन समेत गांव की सड़कों को विश्व स्तरीय बनाया जाएगा. किसी भी प्रदेश और देश के विकास में सड़कों का इंफ्रास्ट्रक्चर महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार गुणवत्ता को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. गुणवत्ता में कमी मिलने और गोलमाल करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें:सीएम योगी बोले, जनता को आतंकित करने वालों की गीली हो रही पैंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.