ETV Bharat / state

सपा नेता और पूर्व विधायक के शोरूम पर चला बुलडोजर, तनाव की स्थिति - रोशनलाल वर्मा के शोरूम पर बुलडोजर

शाहजहांपुर में बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के शोरूम पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई. तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस और पीएसी तैनात है.

Etv Bharat
रोशनलाल वर्मा के शोरूम पर चला बुलडोजर
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 7:00 PM IST

शाहजहांपुर: बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के शोरूम पर एक बार फिर बुलडोजर पहुंचा है. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शोरूम के बाहर लगी लोहे की ग्रीन और चबूतरे को अवैध बताते हुए उसे तोड़ दिया. पुलिस प्रशासन के इस कार्रवाई को पूर्व विधायक ने लोकतंत्र की हत्या बताया है. उनका कहना है कि हाईकोर्ट के स्टे के आदेश के बावजूद प्रशासन ने उनके शोरूम के बाहर तोड़फोड़ की कार्रवाई की है. फिलहाल तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस और पीएसी तैनात की गई है.


थाना निगोही क्षेत्र के पतराजपुर क्षेत्र में स्थित पूर्व विधायक वर्मा के शोरूम पर गुरुवार की दोपहर प्रशासन के अधिकारी भारी पुलिस फोर्स और पीएसी बल के साथ पहुंचे. इसके बाद कर्मचारियों ने सड़क के किनारे लगी ग्रिल को अवैध बताते हुए जेसेबी से छोड़ दिया. इसके अलावा लगभग 3 मीटर चबूतरे को भी तोड़ा गया है.

इसे भी पढे़-BSP Strategy : लोकसभा चुनाव अकेले लड़ना मायावती का स्वैग नहीं, मजबूरी

रोशनलाल वर्मा का कहना है कि राजनीति के तहत वर्तमान विधायक सलोना कुशवाह के इशारे पर उन्हें परेशान किया जा रहा है. लगातार आवास और शोरूम पर एक के बाद एक बुलडोजर चलाने की कार्रवाई हुई है. वहीं, मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. हालांकि, तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.
मौके पर मौजूद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचआई) के अधिशासी अभियंता शशांक भार्गव का कहना है कि हाईवे पर अतिक्रमण है. इसके नियम अनुसार जो कार्रवाई होती है वह की जा रही है. इस मामले में नोटिस दिया गया है. उसके बाद तहसील और संयुक्त टीम के द्वारा निशान लगाए गए और तारीख तय की गई थी. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है.



यह भी पढ़े-यमुना के जलस्तर से आगरा में बाढ़, लेकिन ताजमहल को मिल रही संजीवनी, जानिए कैसे

शाहजहांपुर: बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के शोरूम पर एक बार फिर बुलडोजर पहुंचा है. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए शोरूम के बाहर लगी लोहे की ग्रीन और चबूतरे को अवैध बताते हुए उसे तोड़ दिया. पुलिस प्रशासन के इस कार्रवाई को पूर्व विधायक ने लोकतंत्र की हत्या बताया है. उनका कहना है कि हाईकोर्ट के स्टे के आदेश के बावजूद प्रशासन ने उनके शोरूम के बाहर तोड़फोड़ की कार्रवाई की है. फिलहाल तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस और पीएसी तैनात की गई है.


थाना निगोही क्षेत्र के पतराजपुर क्षेत्र में स्थित पूर्व विधायक वर्मा के शोरूम पर गुरुवार की दोपहर प्रशासन के अधिकारी भारी पुलिस फोर्स और पीएसी बल के साथ पहुंचे. इसके बाद कर्मचारियों ने सड़क के किनारे लगी ग्रिल को अवैध बताते हुए जेसेबी से छोड़ दिया. इसके अलावा लगभग 3 मीटर चबूतरे को भी तोड़ा गया है.

इसे भी पढे़-BSP Strategy : लोकसभा चुनाव अकेले लड़ना मायावती का स्वैग नहीं, मजबूरी

रोशनलाल वर्मा का कहना है कि राजनीति के तहत वर्तमान विधायक सलोना कुशवाह के इशारे पर उन्हें परेशान किया जा रहा है. लगातार आवास और शोरूम पर एक के बाद एक बुलडोजर चलाने की कार्रवाई हुई है. वहीं, मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आए. हालांकि, तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.
मौके पर मौजूद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचआई) के अधिशासी अभियंता शशांक भार्गव का कहना है कि हाईवे पर अतिक्रमण है. इसके नियम अनुसार जो कार्रवाई होती है वह की जा रही है. इस मामले में नोटिस दिया गया है. उसके बाद तहसील और संयुक्त टीम के द्वारा निशान लगाए गए और तारीख तय की गई थी. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है.



यह भी पढ़े-यमुना के जलस्तर से आगरा में बाढ़, लेकिन ताजमहल को मिल रही संजीवनी, जानिए कैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.