शाहजहांपुर: तिलहर से भाजपा विधायक रोशनलाल वर्मा ने इस महामारी से लड़ने के लिए फंड दिया है. विधायक रोशन लाल वर्मा ने उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में अपनी विधायक निधि से एक करोड़ की धनराशि देने का फैसला करते हुए डीएम को अनुमति लैटर सौंपा.
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में तिलहर विधानसभा के विधायक रोशनलाल वर्मा ने अपना सहयोग दिया है. मंगलवार को उन्होंने जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह को पत्र देकर अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में एक करोड़ रुपये की धनराशि से जरूरी उपकरण, वैक्सीन, दवा, मास्क और सेनिटाइजर आदि खरीदे जाएंगे, ताकि महामारी का समूल नाश करने में सहयोग कर सकूं.
आपको बता दें इससे पहले भी रोशनलाल वर्मा ने अपनी निधि से 25 लाख की धनराशि दी है. साथ ही उन्होंने अपनी विधानसभा में दो लाख मास्क वितरित किए हैं.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, कुल संख्या हुई 324