शाहजहांपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को शाहजहांपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में वह यहां बीजेपी प्रत्याशी अरुण कुमार सागर के समर्थन में वोट मांगेंगे. जिला प्रशासन ने इस रैली की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. अमित शाह आज दोपहर 2 बजे ददरौल विधानसभा के कांठ के रामलीला मैदान में एक रैली करेंगे.
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण कुमार सागर के समर्थन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज शाहजहांपुर में एक चुनावी रैली करेंगे. यह रैली ददरौल विधानसभा के थाना कांठ क्षेत्र स्थित रामलीला ग्राउंड में होगी, जिसमें 20,000 तक लोगों के पहुंचने की संभावना है. यहां के आसपास के जिलों से लोग अमित शाह को सुनने के लिए आ रहे हैं.
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज दोपहर 2 बजे रैली स्थल पहुंचेंगे. रैली की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. मंच को तैयार कर लिया गया है.