शाहजहांपुरः जिले में शुक्रवार को तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. यहां एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर पुराना गांव के पास की है. जहां बाइक से गुजर रहे तीन युवकों को बेकाबू कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इससे तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे. हादसे में संदीप नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके 2 साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. गांव के ठीक सामने हुई घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया है. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दुर्घटना के बाद कार की नेमप्लेट मौके पर ही गिर गई , जिसके आधार पर पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः ऑटो और कार की टक्कर में 7 घायल, कैबिनेट मंत्री ने गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल