सहारनपुरः जिले में सिद्धपीठ शाकुंभरी देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
दरअसल, पूरा मामला सहारनपुर की कोतवाली बेहट इलाके के गांव कलसिया तिराहे के पास का है. सहारनपुर की पारस पुरम व कांशीराम कॉलोनी निवासी पांच दोस्त सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी दर्शन के लिए गए हुए थे. रविवार देर रात जब वे वापस लौट रहे थे तो कलसिया तिराहे के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी. उस बाइक पर पांच में से दो युवक सवार थे. अन्य युवक दूसरी बाइक पर थे.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना महामारी को मिटाएगा महामृत्युंजय जप!
हादसे में पारस पुरम निवासी अनुज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रवि पुत्र सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही कोतवाली बेहट इंस्पेक्टर कृष्ण पाल सिंह व एसएसआई मौके पर पहुंचे और घायल को बेहट सीएचसी में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हादसे को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश में जुटी हुई है.