शाहजहांपुर: जिले में पुलिस टीम पर एक शराबी युवक ने हमला कर दिया. हमले में कोतवाल, एक दारोगा और एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हुए हैं. शराबी युवक ने पीआरवी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ करके क्षतिग्रस्त कर दिया. फिलहाल सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए भेजा गया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
घटना थाना बंडा क्षेत्र के नवदिया बंकी इलाके की है, जहां पलविंदर नाम का युवक अपनी पत्नी को पीट रहा था. पत्नी की शिकायत पर पीआरवी वैन जब उसे पकड़ने पहुंची तो उसने पुलिस टीम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में पीआरवी का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब नशेड़ी युवक को पकड़ने की कोशिश की तो उसने कोतवाल और दारोगा पर भी हमला कर उन्हें घायल कर दिया.
![attack on police team in shahjahanpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sjp-02-policeteamperhamla-pkg-up10021_20112020215913_2011f_1605889753_36.jpg)
पुलिस टीम पर हमले की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. नशेड़ी युवक ने कोतवाल सीपी सिंह, सब इंस्पेक्टर रमेश और सिपाही अमित को बुरी तरीके से घायल कर दिया, जिसमें सब- इंस्पेक्टर रमेश को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बाद में पुलिस की टीम ने हमला करने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.
इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ए.के. गौतम का कहना है कि बंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सब-इंस्पेक्टर और सिपाही घायल अवस्था में आए थे, जिसमें सब-इंस्पेक्टर की ज्यादा हालत गंभीर थी, जिसके चलते उन्हें शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है. वहीं सिपाही के सिर और शरीर पर चोट थी, जिसके कारण उसे एक्सरे के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.