ETV Bharat / state

डाक विभाग मनाएगा आजादी का अमृत महोत्सव, कुछ ऐसा रहेगा स्पेशल सप्ताह - आजादी का अमृत महोत्सव

शाहजहांपुर के प्रधान डाकघर में 11 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे. जिले के सभी डाकघरों को सजाया गया है और ग्राहकों डाकघर में संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.

शाहजहांपुर में मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव
शाहजहांपुर में मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 6:07 PM IST

शाहजहांपुर: डाक विभाग (Post Office) भी आजादी का अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है. शाहजहांपुर के प्रधान डाकघर में 11 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे. जिले के सभी डाकघरों को सजाया गया है और ग्राहकों डाकघर में संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.


शाहजहांपुर में सोमवार से सभी डाकघरों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा, जिसके लिए डाक विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिले के सभी डाकघरों को झालरों और गुब्बारों से सजाया गया है. इसके साथ ही डाकघर ग्राहकों को डाकघर में चल रही सभी योजनाओं के बारे में जानकारी देगा. 11 अक्टूबर को बैंकिंग डे मनाया जाएगा, जिसके तहत जिले के सभी डाकघरों में बचत खाता और सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi) के खाते खोलने का विशेष अभियान चलाया जाएगा. 12 अक्टूबर को पीएलआई आरपीएलआई योजना के लिए मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत शाहजहांपुर मंडल में रोजा, बंडा, खुटार, तिलहर, निगोही, खुदागंज, जलालाबाद, कुर्रिया कला एवं प्रधान डाकघर में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोगों को पीएलआई के बारे में जानकारी दी जाएगी.

जानकारी देते डाकघर अधीक्षक शाहजहांपुर सुरेंद्र कुमार अग्रवाल

13 अक्टूबर को शाहजहांपुर के लिए विशेष दिन रहेगा क्योंकि इस दिन शाहजहांपुर के काकोरी कांड (Kakori Scandal) के शहीद ठाकुर रोशन सिंह (Shaheed Thakur Roshan Singh) के विशेष खबर का अनावरण किया जाएगा. ठाकुर रोशन सिंह का चित्र और जानकारी लिखा हुआ लिफाफा यहां से जारी किया जाएगा. इसके साथ ही उसी दिन डाक विभाग स्कूल के छात्र-छात्राओं को डाक टिकट संग्रह की जानकारी देगा. 14 अक्टूबर को बिजनेस डेवलपमेंट दिवस मनाया जाएगा. इसी दिन 17 डाकघरों में आधार कार्ड के लिए विशेष कैंप लगाया जाएगा, जिसमें नए आधार और आधार में संशोधन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन ने पति संग किया ताज का दीदार, बोलीं- वाह ताज...ब्यूटीफुल ताज

16 अक्टूबर को मेल डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाएगा. इस दिन प्रधान डाकघर में बिजनेस डेवलपमेंट संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहर के बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बुलाया जाएगा और डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. 17 अक्टूबर को लखनऊ में पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-किसान न्याय रैली में गरजीं प्रियंका- खुद को गंगा पुत्र कहने वाले पीएम ने किसानों का किया अपमान



इस मामले में डाकघर अधीक्षक शाहजहांपुर सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत लोगों को डाकघर की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. इसके साथ ही डाकघर की विभिन्न योजनाओं के खाते भी बढ़ाने का लक्ष्य है.

शाहजहांपुर: डाक विभाग (Post Office) भी आजादी का अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है. शाहजहांपुर के प्रधान डाकघर में 11 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे. जिले के सभी डाकघरों को सजाया गया है और ग्राहकों डाकघर में संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.


शाहजहांपुर में सोमवार से सभी डाकघरों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा, जिसके लिए डाक विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिले के सभी डाकघरों को झालरों और गुब्बारों से सजाया गया है. इसके साथ ही डाकघर ग्राहकों को डाकघर में चल रही सभी योजनाओं के बारे में जानकारी देगा. 11 अक्टूबर को बैंकिंग डे मनाया जाएगा, जिसके तहत जिले के सभी डाकघरों में बचत खाता और सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi) के खाते खोलने का विशेष अभियान चलाया जाएगा. 12 अक्टूबर को पीएलआई आरपीएलआई योजना के लिए मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत शाहजहांपुर मंडल में रोजा, बंडा, खुटार, तिलहर, निगोही, खुदागंज, जलालाबाद, कुर्रिया कला एवं प्रधान डाकघर में विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोगों को पीएलआई के बारे में जानकारी दी जाएगी.

जानकारी देते डाकघर अधीक्षक शाहजहांपुर सुरेंद्र कुमार अग्रवाल

13 अक्टूबर को शाहजहांपुर के लिए विशेष दिन रहेगा क्योंकि इस दिन शाहजहांपुर के काकोरी कांड (Kakori Scandal) के शहीद ठाकुर रोशन सिंह (Shaheed Thakur Roshan Singh) के विशेष खबर का अनावरण किया जाएगा. ठाकुर रोशन सिंह का चित्र और जानकारी लिखा हुआ लिफाफा यहां से जारी किया जाएगा. इसके साथ ही उसी दिन डाक विभाग स्कूल के छात्र-छात्राओं को डाक टिकट संग्रह की जानकारी देगा. 14 अक्टूबर को बिजनेस डेवलपमेंट दिवस मनाया जाएगा. इसी दिन 17 डाकघरों में आधार कार्ड के लिए विशेष कैंप लगाया जाएगा, जिसमें नए आधार और आधार में संशोधन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन ने पति संग किया ताज का दीदार, बोलीं- वाह ताज...ब्यूटीफुल ताज

16 अक्टूबर को मेल डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाएगा. इस दिन प्रधान डाकघर में बिजनेस डेवलपमेंट संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहर के बड़े-बड़े उद्योगपतियों को बुलाया जाएगा और डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. 17 अक्टूबर को लखनऊ में पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-किसान न्याय रैली में गरजीं प्रियंका- खुद को गंगा पुत्र कहने वाले पीएम ने किसानों का किया अपमान



इस मामले में डाकघर अधीक्षक शाहजहांपुर सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि अमृत महोत्सव के तहत लोगों को डाकघर की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. इसके साथ ही डाकघर की विभिन्न योजनाओं के खाते भी बढ़ाने का लक्ष्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.