शाहजहांपुर: सरकारी सेवाओं में लगी एंबुलेंस को मेडिकल कॉलेज के बाहर निकाले जाने पर हंगामा हुआ. कॉलेज के बाहर निकाले जाने पर एंबुलेंस वाहनों पर तैनात कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है तो वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन अपनी कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- भारत में कोरोना वायरस उखाड़ फेंकने की जबर्दस्त क्षमता : डब्ल्यूएचओ
को मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने सभी एंबुलेंस को मेडिकल कॉलेज के बाहर निकाल दिया. मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि एंबुलेंस कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज के अंदर अस्थाई स्टैंड बना लिया था. जिसके चलते ट्रैफिक जाम हो रहा था. इसी वजह से एंबुलेंस को बाहर निकालने की कार्रवाई की गई है.
वहीं एंबुलेंस कर्मचारियों ने कॉलेज प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसे लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा भी किया.