शाहजहांपुर: बिहार में इंसेफेलाइटिस का कहर फैला हुआ है, जिसमें अभी तक कई लोगों की चमकी बुखार से मौत हो गई है. जिले में स्वास्थ्य विभाग ने इस तरह की जानलेवा बीमारी से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों समेत जिला अस्पताल में बुखार से पीड़ित मरीज की इंसेफेलाइटिस के लक्षणों की जांच की जा रही है.
जिले में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में इंसेफेलाइटिस को लेकर अलर्ट जारी कर रखा है. यहां पर आने वाले सभी मरीज जिनको चाहे जैसा भी बुखार हो बुखार से पीड़ित मरीज की इंसेफेलाइटिस की जांच कराई जाती है. जिसमें एक स्लाइड बनाई जाती है और कई जांच की जाती हैं. जिले में सभी दवाइयां उपलब्ध हैं और चमकी बुखार को लेकर पूरी तरीके से अलर्ट घोषित है.
-डॉ. आर पी रावत, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, शाहजहांपुर