शाहजहांपुर: जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ने के बाद कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी का दामन छोड़ दिया है. जनपद में लगभग 12 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए नाराज कार्यकर्ताओं ने कहा कि विगत कुछ वर्षों से पार्टी अपनी मूल विचारधारा से भटक चुकी है और कांग्रेस पार्टी के प्रति प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं और नेताओं की पार्टी में लगातार उपेक्षा की जा रही है. पार्टी के कार्यकर्ता और नेता अपने आप को अब ठगा सा महसूस कर रहे हैं. साथ ही पार्टी के अंदर ऐसे लोगों को बड़ी जिम्मेदारियों से निकट भविष्य में नवाजा गया, जिनका कभी पार्टी के प्रति कोई योगदान नहीं रहा. आज प्रदेश और देश में कांग्रेस पार्टी जनता से दूर होती जा रही है. इसी के चलते जिले के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पार्टी को छोड़ने के लिए मजबूर हैं.
इसे भी पढ़ें:कर्ज का दर्द : 'सूदखोर के पैसे चुकाने हैं, कोई मेरा बच्चा खरीद लो'
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज देश के अंदर नकारात्मक राजनीति को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में हम सभी कांग्रेस पार्टी में एक क्षण भी रहना अब पसंद नहीं करते. हम लोग अपनी प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं. हम सभी लोग जितिन प्रसाद के फैसले का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने नेता जितिन प्रसाद के साथ हैं. उनका जो भी निर्देश प्राप्त होगा, हम सभी वही निर्णय लेंगे. इस्तीफा देने वाले कांग्रेसियों में मुख्य रूप से कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कौशल मिश्रा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष रोहित सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे.