शाहजहांपुर: शनिवार से रमजान का महीना शुरू हो रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. साथ ही जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह घर में ही नमाज़ पढ़े. वहीं डीएम चेतावनी दी है कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 144 और 188 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जिला प्रशासन ने यह कदम कोरोना महामारी के चलते उठाया है.
डीएम ने धर्मगुरुओं के साथ ही बैठक
दरअसल, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक एस चन्नप्पा ने सबसे पहले मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ एक खास बैठक की. जिसमें सभी मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील की गई कि वह लोगों से अपील करें कि रमजान की नमाज घर के अंदर ही पढ़ें. साथ ही मस्जिद में लोग नमाज पढ़ने न जाएं. हालांकि धर्मगुरुओं ने जिला प्रशासन की इस अपील को स्वीकार कर लिया है. साथ ही ऐतिहातन जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक ने धार्मिक स्थलों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 94 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 1604
कानून तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई
वहीं डीएम का कहना है कि कोरोना के चलते लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि किसी ने भी कानून तोड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ धारा 144 और 188 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.