ETV Bharat / state

शिक्षिका से रेप और धर्म परिवर्तन मामले में आया नया मोड़, मुख्य अभियुक्त आमिर खान गिरफ्तार - SP City Sanjay Kumar

शाहजहांपुर में एक सरकारी स्कूल की अध्यापिका से रेप कर उसका वीडियो बनाने और उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
धर्म परिवर्तन मामले में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
author img

By

Published : May 14, 2022, 6:21 PM IST

शाहजहांपुर : जनपद में एक सरकारी स्कूल की अध्यापिका से रेप कर उसका वीडियो बनाने और उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. अभी आरोपी युवक के परिवार के चार लोग पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

दरअसल, थाना कांट क्षेत्र स्थित एक परिषदीय स्कूल की शिक्षिका ने लिखित तहरीर दी थी जिसमें लिखा था. वह बृहस्पतिवार को स्कूल से दोपहर 3:00 बजे वापस घर जा रही थी. इसी दौरान बरेली मोड़ के पास कांट क्षेत्र का रहने वाला आमिर आया और उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई और अपने बिजलीपुरा स्थित घर पर ले गया जहां उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. साथ ही उसने रेप का वीडियो भी बनाया. जब वह होश में आई तब आमिर खां, आमिर की मां, बहन, भाई और पिता उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे. शिक्षिका का यह भी कहना है कि आरोपी ने उसका धर्म परिवर्तन करके फर्जी सनम बेगम नाम से आधार कार्ड बना रखा है.

धर्म परिवर्तन मामले में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

इस मामले में शिक्षिका ने आरोपी आमिर खां समेत पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 48 घंटे के भीतर आरोपी युवक आमिर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अभी उसके परिवार के चार लोग फरार हैं जिनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें- यूपी में लागू होगी मुर्गी पालन की नई नीति, जानें क्या होगा फायदा

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार का कहना है कि काट थाना क्षेत्र में तैनात एक शिक्षिका ने कोतवाली चौक मैं एक शिकायत पत्र दिया था, जिसके आधार पर आरोपी युवक आमिर खां, आमिर की मां, आमिर की बहन सायमा, आमिर का भाई शाजिल और आमिर के पिता खालिद खां पर धर्म परिवर्तन का मुकदमा दर्ज करा गया था. इस मामले में 48 घंटे के भीतर मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुर : जनपद में एक सरकारी स्कूल की अध्यापिका से रेप कर उसका वीडियो बनाने और उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. अभी आरोपी युवक के परिवार के चार लोग पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

दरअसल, थाना कांट क्षेत्र स्थित एक परिषदीय स्कूल की शिक्षिका ने लिखित तहरीर दी थी जिसमें लिखा था. वह बृहस्पतिवार को स्कूल से दोपहर 3:00 बजे वापस घर जा रही थी. इसी दौरान बरेली मोड़ के पास कांट क्षेत्र का रहने वाला आमिर आया और उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई और अपने बिजलीपुरा स्थित घर पर ले गया जहां उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. साथ ही उसने रेप का वीडियो भी बनाया. जब वह होश में आई तब आमिर खां, आमिर की मां, बहन, भाई और पिता उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगे. शिक्षिका का यह भी कहना है कि आरोपी ने उसका धर्म परिवर्तन करके फर्जी सनम बेगम नाम से आधार कार्ड बना रखा है.

धर्म परिवर्तन मामले में मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

इस मामले में शिक्षिका ने आरोपी आमिर खां समेत पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 48 घंटे के भीतर आरोपी युवक आमिर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि अभी उसके परिवार के चार लोग फरार हैं जिनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें- यूपी में लागू होगी मुर्गी पालन की नई नीति, जानें क्या होगा फायदा

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार का कहना है कि काट थाना क्षेत्र में तैनात एक शिक्षिका ने कोतवाली चौक मैं एक शिकायत पत्र दिया था, जिसके आधार पर आरोपी युवक आमिर खां, आमिर की मां, आमिर की बहन सायमा, आमिर का भाई शाजिल और आमिर के पिता खालिद खां पर धर्म परिवर्तन का मुकदमा दर्ज करा गया था. इस मामले में 48 घंटे के भीतर मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.