शाहजहांपुर: जिले के सदर बाजार क्षेत्र के लाल इमली चौराहे के पास रहने वाले सरदार राजू बग्गा पुलिसकर्मियों की मेहनत से बेहद प्रभावित हैं. लॉकडाउन की घोषणा के पहले दिन से ही उन्होंने फैसला किया था कि वह अपने हाथों से चाय बनाकर शहर में तैनात पुलिसकर्मियों को पिलाएंगे.
सरदार राजू बग्गा का मानना है कि दिनभर की ड्यूटी के बाद पुलिसकर्मी थक जाते हैं और उनके हाथ की बनी हुई चाय की चुस्की पीते ही वो अपनी दिन भर की थकान भूल जाते हैं. राजू बग्गा रोज अपने बेटे के साथ स्कूटी पर चाय लेकर निकलते हैं और फिर तिराहों और चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को चाय पिलाते हैं.
सरदार राजू बग्गा का कहना है कि इस समय वैश्विक महामारी के चलते विपरीत परिस्थितियों में हमारे देश के पुलिसकर्मी काम कर रहे हैं. ऐसे में 24 घंटे नौकरी करने के बाद पुलिसकर्मी बेहद थक जाते हैं. इनमें ताजगी भरने के लिए मैं उन्हें रोज अपने हाथों से बनाकर चाय पिलाता हूं.