शाहजहांपुर: जिले में कोरोना संक्रमण अब तेजी से बढ़ रहा है. यहां संक्रमण के रिकॉर्ड 98 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 659 पर पहुंच गई है. अब तक 308 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. वहीं 349 मरीजों को अभी भी स्वास्थ्य निगरानी में रखा गया है, जबकि जिले में संक्रमण की वजह से दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है. शनिवार को पॉजिटिव आए मरीजों में सीओ जलालाबाद और डिप्टी सीएमओ सहित सरकारी कार्यालयों के भी बड़ी तादाद में कर्मचारी भी शामिल हैं.
दरअसल, जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है, जिले में 250 सैंपल में 98 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन 98 मरीजों में सीओ जलालाबाद और डिप्टी सीएमओ समय सरकारी कार्यालयों के बड़ी तादाद में कर्मचारी शामिल हैं, जिनमें 12 ओसीएफ कर्मचारी, 7 नगर पालिका कर्मचारी, 4 जिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारी शामिल हैं. जिलाधिकारी का गनर संक्रमित होने के बाद कलेक्ट्रेट में आने जाने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. जिले में रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वही जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन करने के लिए दो नए सेंटर रायन इंटरनेशनल स्कूल और नवोदय आवासीय विद्यालय को अधिकृत किया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी गौतम का कहना है कि जिले में 98 कोरोना संक्रमित मरीजों से मिलनेेे के बाद अब कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 659 हो गई है, जिसमें 349 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 308 मरीज ठीक हो चुके हैं. संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. प्रतिदिन कोविड-19 केयर सेंटर पर सैंपल लिए जा रहे हैं. गली-मोहल्लों में रेंडम सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं.