शाहजहांपुर: जिले में रविवार को एक साथ 80 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इसके बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1653 पर पहुंच गई है. जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 14 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. नए संक्रमितों में शाहजहांपुर डीएम आवास पर कार्यरत 6 कर्मचारी भी शामिल हैं.
जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. जिले में 250 सैंपल की जांच की गई, जिसमें रविवार को 80 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन 80 मरीजों में डीएम के अर्दली समेत आवास पर कार्यरत 6 कार्मिक भी शामिल हैं. इसके अलावा सदर क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी, गदियाना चुंगी, इंदिरा नगर, आवास विकास कॉलोनी, छोटा चौक, रामचंद्र मिशन और रेती के लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कैंट एरिया में 7 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं. इसके अलावा कलान थाने के एक सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अल्लागंज थाना क्षेत्र के पीआरवी सिपाही की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित आई है. बंडा थाने में तैनात सिपाही हरियाणा से रक्षाबंधन पर शाहजहांपुर आया था, जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
प्रभारी सूचना निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि जिले में 80 कोरोना संक्रमित मरीजों से मिलने के बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1653 हो गई है. वहीं 641 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 14 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. रविवार को मिले 80 संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. जिले में प्रतिदिन कोविड-19 केयर सेंटर पर सैंपल लिए जा रहे हैं. इसके अलावा गली-मोहल्लों में भी रेंडम सैंपल कलेक्टट किए जा रहे हैं.