ETV Bharat / state

बिजली के तार से निकली चिंगारी से 8 साल के मासूम की मौत - शाहजहांपुर का समाचार

शाहजहांपुर के जलालाबाद के गुनारा गांव में बिजली के तार से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई. बाकी परिवार तो बाहर निकल आया. लेकिन आठ साल की मासूम उस आग में फंस गयी. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी.

बिजली के तार से निकली चिंगारी से 8 साल के मासूम की मौत
बिजली के तार से निकली चिंगारी से 8 साल के मासूम की मौत
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 4:37 PM IST

शाहजहांपुरः जिले के जलालाबाद के गुनारा गांव में बिजली के तार से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी. बाकी परिवार तो बाहर निकल गया, लेकिन 8 साल की मासूम उसमें फंस गयी. जबतक कोई कुछ समझता, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.

आग से मासूम की मौत, पसरा मातम
आग से मासूम की मौत, पसरा मातम

जलकर मासूम की हुई मौत

गरीब शमीम के घर बिजली के तार की एक चिंगारी क्या पहुंची, उसने एक 8 साल की रायना की जिंदगी ही छिन ली. दरअसल तार की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी. परिवार के सभी लोग तो निकल गये, लेकिन रायना उसमें फंस गयी. वो आग में चिखती रही, लेकिन बेबस परिवार वाले उसे बचा न सके. मां अपने कलेजे के टुकड़े को बचाने के लिए आग में कूदने जा रही थी. लेकिन गांव वालों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया. आग की लपटे जब खत्म हुई, तो सबकुछ खत्म हो चुका था. मासूम मौत की आगोश में समा गयी थी. पूरे इलाके में मातम पसर गया.

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेयी का कहना है कि जलालाबाद के गुनारा गांव में आग में 8 साल की मासूम के जलकर मरने का मामला सामने आया है. इस मामले में जांच की जा रही है.

शाहजहांपुरः जिले के जलालाबाद के गुनारा गांव में बिजली के तार से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी. बाकी परिवार तो बाहर निकल गया, लेकिन 8 साल की मासूम उसमें फंस गयी. जबतक कोई कुछ समझता, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.

आग से मासूम की मौत, पसरा मातम
आग से मासूम की मौत, पसरा मातम

जलकर मासूम की हुई मौत

गरीब शमीम के घर बिजली के तार की एक चिंगारी क्या पहुंची, उसने एक 8 साल की रायना की जिंदगी ही छिन ली. दरअसल तार की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी. परिवार के सभी लोग तो निकल गये, लेकिन रायना उसमें फंस गयी. वो आग में चिखती रही, लेकिन बेबस परिवार वाले उसे बचा न सके. मां अपने कलेजे के टुकड़े को बचाने के लिए आग में कूदने जा रही थी. लेकिन गांव वालों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया. आग की लपटे जब खत्म हुई, तो सबकुछ खत्म हो चुका था. मासूम मौत की आगोश में समा गयी थी. पूरे इलाके में मातम पसर गया.

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेयी का कहना है कि जलालाबाद के गुनारा गांव में आग में 8 साल की मासूम के जलकर मरने का मामला सामने आया है. इस मामले में जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.