शाहजहांपुरः जिले के जलालाबाद के गुनारा गांव में बिजली के तार से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी. बाकी परिवार तो बाहर निकल गया, लेकिन 8 साल की मासूम उसमें फंस गयी. जबतक कोई कुछ समझता, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.
![आग से मासूम की मौत, पसरा मातम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-sjp-02-bachchikijalkarmout-pkg-up10021_25022021160943_2502f_1614249583_573.jpg)
जलकर मासूम की हुई मौत
गरीब शमीम के घर बिजली के तार की एक चिंगारी क्या पहुंची, उसने एक 8 साल की रायना की जिंदगी ही छिन ली. दरअसल तार की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी. परिवार के सभी लोग तो निकल गये, लेकिन रायना उसमें फंस गयी. वो आग में चिखती रही, लेकिन बेबस परिवार वाले उसे बचा न सके. मां अपने कलेजे के टुकड़े को बचाने के लिए आग में कूदने जा रही थी. लेकिन गांव वालों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया. आग की लपटे जब खत्म हुई, तो सबकुछ खत्म हो चुका था. मासूम मौत की आगोश में समा गयी थी. पूरे इलाके में मातम पसर गया.
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेयी का कहना है कि जलालाबाद के गुनारा गांव में आग में 8 साल की मासूम के जलकर मरने का मामला सामने आया है. इस मामले में जांच की जा रही है.