ETV Bharat / state

शाहजहांपुर सीढ़ी गैंग के 7 गिरफ्तार, आरोपियों के पास मिले मुगलकालीन सिक्के - Mughal era coins found

शाहजहांपुर पुलिस ने सीढ़ी गैंग के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बदमाशो से मुगलकालीन सिक्के, 100 वर्ष पुराने विदेशी 113 सिक्के ), लाखों के आभूषण, अवैध असलहा मय कारतूस, आलानकब आदि बरामद किया है.

etv bharat
शाहजहांपुर सीढ़ी गैंग गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 3:03 PM IST

शाहजहांपुर: पुलिस और एसओजी टीम ने लुटरों के गैंग का खुलासा किया है. पकड़ा गए गैंग के बदमाश घरों में सीढ़ी लगाकर चोरी और लूट की घटना को अंजाम देते हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से बड़ी तादाद में मुगलकालीन और विदेशी सिक्के बरामद किए है. इसके अलावा लाखों की कीमत के सोने और चांदी के जेवर भी बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, थाना कांट इलाके में कई घरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने घटनाओं के खुलासे के लिए एसओजी टीम गठित की थी. शुक्रवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, इलाके के रावतपुर में बने गल्ला गोदाम के पास शातिर चोर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर गैंग के सरगना धर्मवीर उर्फ कल्लू सहित 7 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि, पकड़ा गया गैंग अपने साथ सीढ़ी लेकर चलता था और सुनसान इलाकों में बने घरों की दीवारों पर सीढ़ी लगाकर घरों को अपना निशाना बनाता था. पकड़े गए गैंग के पास से मुगलकालीन और विदेशी सिक्के बरामद हुए हैं. इनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. इसके अलावा पकड़े गये सीढ़ी गैंग के पास से सोने और चांदी के लाखों की कीमत के जेवर भी बरामद हुए हैं. साथ ही उनके पास से तमंचा और कारतूस भी मिले हैं. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पकड़े गए सीढ़ी गैंग ने कई और चोरियों का खुलासा किया है. फिलहाल पुलिस चोरों से पूछताछ करने में जुटी है.

इसे भी पढ़े-व्यापारियों से ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपी गुजरात से गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद के मुताबिक, 23 जुलाई को SOG व थाना कांट पुलिस की संयुक्त टीम ने सीढी गैंग का खुलासा किया और गिरफ्तार किए गए 7 बदमाशों से एंटिक सिक्के (मुगलकाल के, 100 वर्ष पूर्व के व विदेशी मुद्रा के कुल 113 सिक्के ), लाखों के आभूषण, अवैध असलहा, कारतूस आदि बरामद किए हैं. बरामद सामान में चांदी के 24 मुगलकालीन सिक्के, ताँबे के 18 सिक्के भी शामिल हैं. तांबे के सिक्के 100 साल पुराने बताए जा रहे हैं. इसके अलावा 'विभिन्न देशो के सिक्के -71 (कनाडा, ऑस्ट्रेलिया,मॉरीशस आदि) भी बरामद किए गए हैं.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

शाहजहांपुर: पुलिस और एसओजी टीम ने लुटरों के गैंग का खुलासा किया है. पकड़ा गए गैंग के बदमाश घरों में सीढ़ी लगाकर चोरी और लूट की घटना को अंजाम देते हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से बड़ी तादाद में मुगलकालीन और विदेशी सिक्के बरामद किए है. इसके अलावा लाखों की कीमत के सोने और चांदी के जेवर भी बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, थाना कांट इलाके में कई घरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने घटनाओं के खुलासे के लिए एसओजी टीम गठित की थी. शुक्रवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, इलाके के रावतपुर में बने गल्ला गोदाम के पास शातिर चोर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर गैंग के सरगना धर्मवीर उर्फ कल्लू सहित 7 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि, पकड़ा गया गैंग अपने साथ सीढ़ी लेकर चलता था और सुनसान इलाकों में बने घरों की दीवारों पर सीढ़ी लगाकर घरों को अपना निशाना बनाता था. पकड़े गए गैंग के पास से मुगलकालीन और विदेशी सिक्के बरामद हुए हैं. इनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. इसके अलावा पकड़े गये सीढ़ी गैंग के पास से सोने और चांदी के लाखों की कीमत के जेवर भी बरामद हुए हैं. साथ ही उनके पास से तमंचा और कारतूस भी मिले हैं. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पकड़े गए सीढ़ी गैंग ने कई और चोरियों का खुलासा किया है. फिलहाल पुलिस चोरों से पूछताछ करने में जुटी है.

इसे भी पढ़े-व्यापारियों से ऑनलाइन ठगी करने वाले दो आरोपी गुजरात से गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद के मुताबिक, 23 जुलाई को SOG व थाना कांट पुलिस की संयुक्त टीम ने सीढी गैंग का खुलासा किया और गिरफ्तार किए गए 7 बदमाशों से एंटिक सिक्के (मुगलकाल के, 100 वर्ष पूर्व के व विदेशी मुद्रा के कुल 113 सिक्के ), लाखों के आभूषण, अवैध असलहा, कारतूस आदि बरामद किए हैं. बरामद सामान में चांदी के 24 मुगलकालीन सिक्के, ताँबे के 18 सिक्के भी शामिल हैं. तांबे के सिक्के 100 साल पुराने बताए जा रहे हैं. इसके अलावा 'विभिन्न देशो के सिक्के -71 (कनाडा, ऑस्ट्रेलिया,मॉरीशस आदि) भी बरामद किए गए हैं.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.