शाहजहांपुर: जिले में पुलिस ने स्मैक की बड़ी खेप पकड़ी है. जानकारी के मुताबिक बरामद की गई स्मैक की कीमत 60 लाख है. पुलिस ने 3 स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने सभी तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है और पुलिस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.
जाने पूरा मामला
दरअसल, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस. आनंद के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों की संलिप्त गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के चलते थाना कटरा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है. बुधवार देर रात थाना कटरा की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में गश्त पर थी. मुखबिर की सूचना पर हुलासनंगला फाटक से कसरक रोड पर स्कूटी पर सवार तीन अभियुक्त जव्वार उर्फ जलाले, आसिफ और अली हसन को क्रमशः 90, 90, 88 ग्राम स्मैक कुल 268 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 60 लाख आंकी गई है. फिलहाल पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है और पुलिस मादक तस्करी के इस पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.
इस मामले पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर एस आनंद का कहना है कि कटरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 268 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 60 लाख है. फिलहाल पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीनों को जेल भेज दिया है.