ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - पुलिस अधीक्षक एस आनंद

शाहजहांपुर में एसओजी टीम ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इसके पास से एक लाइसेंसी रायफल, 29 कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 1:43 PM IST

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर में एसओजी टीम ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश के पास से एक लाइसेंसी राइफल 29 कारतूस और 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

दरअसल एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि 25 हज़ार का इनामी बदमाश रमजानी चिनौर गांव के पास मौजूद है. इसके बाद एसओजी टीम ने घेराबंदी करते हुए मुठभेड़ के दौरान रमजानी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं 11 जनवरी को भी रमजान अली उर्फ रमजानी ने भटपुरा रसूलपुर में मजदूरों के साथ मारपीट की थी. साथ ही हत्या करने की नियत से फायरिंग भी की थी. जिसके बाद सिंधौली पुलिस पूर्व प्रधान अनित गुप्ता की तहरीर पर रमजानी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. फिलहाल पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से एक लाइसेंसी रायफल, 29 कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि रमजानी बेहद शातिर किस्म का अपराधी है. इस पर रंगदारी वसूलने, जान से मारने की धमकी देने जैसे दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल एसओजी टीम में इस 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता पाई है. अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है.

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर में एसओजी टीम ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश के पास से एक लाइसेंसी राइफल 29 कारतूस और 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

दरअसल एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि 25 हज़ार का इनामी बदमाश रमजानी चिनौर गांव के पास मौजूद है. इसके बाद एसओजी टीम ने घेराबंदी करते हुए मुठभेड़ के दौरान रमजानी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं 11 जनवरी को भी रमजान अली उर्फ रमजानी ने भटपुरा रसूलपुर में मजदूरों के साथ मारपीट की थी. साथ ही हत्या करने की नियत से फायरिंग भी की थी. जिसके बाद सिंधौली पुलिस पूर्व प्रधान अनित गुप्ता की तहरीर पर रमजानी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. फिलहाल पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास से एक लाइसेंसी रायफल, 29 कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि रमजानी बेहद शातिर किस्म का अपराधी है. इस पर रंगदारी वसूलने, जान से मारने की धमकी देने जैसे दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल एसओजी टीम में इस 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता पाई है. अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.