शाहजहांपुर: जिले के एआरटीओ कार्यालय में बरेली की विजिलेंस टीम और शाहजहांपुर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की, जिसमें आरटीओ ऑफिस में फैले भ्रष्टाचार के चलते 18 दलाल और दो विभागीय कर्मचारियों को पकड़ा गया. इसमें दोनों उप संभागीय विभाग के कर्मचारी संभागीय निरीक्षक बृजेश कुमार, पटल प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
दरअसल सीएम ऑफिस को शाहजहांपुर के एआरटीओ ऑफिस में फैले भ्रष्टाचार की लगातार शिकायतें हो रही थीं, जिसके चलते गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शाहजहांपुर के एआरटीओ विभाग में बरेली की सतर्कता विभाग की टीम और शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की.
इस दौरान उन्होंने एआरटीओ ऑफिस परिसर में 18 दलालों और दो एआरटीओ ऑफिस के कर्मचारियों को पकड़ा, जिनके पास 4 लाख की धनराशि 8 मोबाइल फोन कुछ लैफटाॅप इत्यादि पकडे़ गए हैं. इसके साथ ही कुछ ड्राइविंग लाइसेंस और कुछ अन्य कागजात भी मिले हैं.
विजिलेंस ने विभाग के दोनों सरकारी कर्मचारियों की संलिप्तता पाई है, जिसके चलते परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए संभागीय निरीक्षक बृजेश कुमार और पटल प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.