शाहजहांपुर: जिले के ओसीएफ रामलीला मैदान में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत रविवार को 18 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह और एसपी एस. आनन्द ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया.
इन तहसीलों के जोड़े हैं शामिल
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने सुरेश कुमार खन्ना कहा कि जनपद में 65 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विवाह करवाया जा रहा है. कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए तहसील के ब्लॉक मुख्यालय पर भी सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया है. तहसील के ब्लॉक मुख्यालय तिलहर में 18, जलालाबाद में 13, पुवायां में 16 तथा सदर ओसीएफ रामलीला मैदान में 18 जोड़ों सहित कुल 65 जोडे़ योजना में शामिल हैं.
35,000 रुपये भेजे जाते हैं बैंक खाते में
सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि कन्या के दाम्पत्य जीवन की खुशहाली एवं गृहस्थी शुरू करने के लिए 35,000 रुपये उनके बैंक खाते में भेजे जाते हैं. इसके साथ ही जीवन-यापन के अन्य जरूरी सामान भी दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि यह यह योजना मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को वैवाहिक गठबंधन से बांधा जाता है. साथ ही उन्हें गृहस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए धनराशि और जरूरत का सामान भी दिया जाता है.