भदोही: जिले के चौरी थाना क्षेत्र के बरवा गांव में 35 वर्षीय युवक का शव आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला. सुबह ग्रामीणों की नजर जब उस पर पड़ी, तो गांव में शोर मच गया. वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी समेत थानाध्यक्ष चौरी पुलिसफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मानसिक रूप से अस्वस्थ था युवक
मिली जानकारी के मुताबिक ओम नारायण का पुत्र मेवालाल (35 वर्ष) जो कि मानसिक रूप से अस्वस्थ था. लगभग 4 सालों से वाराणसी के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. वहीं बीती रात 2 बजे वह अचानक घर से गायब हो गया. परिजनों ने आस-पास काफी खोजबीन की, लेकिन वह गांव में नहीं मिला. सुबह होते ही गांव के लोगों की उस पेड़ पर नजर पड़ी, तो उसका शव रस्सी के सहारे लटकता मिला.
चौरी थानाध्यक्ष सूर्यभान ने दी जानकारी
चौरी थानाध्यक्ष सूर्यभान ने बताया कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था. जिसका काफी दिनों से इलाज चल रहा था. इसने अपने घर के पास, आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी पत्नी सुमन देवी पिछले 7 महीने से अपने दो बच्चों के साथ मायके में लॉकडाउन के चलते रह रही थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबिन में लगी है.