ETV Bharat / state

WWE में भदोही के रिंकू सिंह ने कैनेडियन जोड़ी को चंद मिनटों में किया चित - डब्ल्यूडब्ल्यूई

उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही के एक छोटे से गांव के रहने वाले रिंकू सिंह और सौरव गुर्जर की इंडस शेर टीम ने डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में कनाडा के पहलवानों को पटकनी देते हुए देश का नाम वैश्विक स्तर पर ऊंचा कर दिया.

bhadohi news
रिंकू सिंह और सौरव गुर्जर की इंडस शेर टीम
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 10:47 PM IST

भदोही: डब्ल्यूडब्ल्यूई प्रतियोगिता में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करने वाले भदोही जिले के ज्ञानपुर तहसील के होलपुर गांव के रिंकू सिंह और उनके साथी सौरभ गुर्जर ने कैनेडियन टीम के इवर राइज की जोड़ी को कुछ ही मिनटों में पटखनी दे दी. रिंकू सिंह का जबरदस्त प्रदर्शन देख परिजनों व जिले के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

bhadohi news
दर्शकों का अभिवादन करते इंडस शेर टीम के जांबाज (फाइल फोटो).

डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में कैनेडियन जोड़ी को चित करके इंडस शेर टीम अगले राउंड में पहुंच गई है. रिंकू सिंह को दशकों पहले तब पहचान मिली थी, जब उन्होंने अमेरिका में बेसबॉल खेला था. उस समय देशवासी बेसबॉल में कम ही रुचि रखते थे. वैसे तो डब्ल्यूडब्ल्यूई का नाम आते ही भारत के खली यानी दिलीप सिंह राणा का नाम सभी के जेहन में आ जाता है. लेकिन अब डब्ल्यूडब्ल्यूई में रिंकू भी देश की पहचान बन गए हैं.

रिंकू के जीवन संघर्ष से प्रभावित होकर उन पर ‘द मिलियन डॉलर आर्म’ नामक फिल्म भी बनाई थी. 6 फीट 3 इंच के रिंकू सिंह फाइट लड़ने में काफी तेज तर्रार हैं और उनका वजन 102 किलो है. रिंकू ने दुबई में अप्रैल 2017 में डब्ल्यूडब्ल्यूई चयन प्रशिक्षण में भाग लिया था, तभी से वह लाइमलाइट में आए. रिंकू एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं, उनके पिता ब्रह्मदीन सिंह पेशे से एक ट्रक ड्राइवर थे और उन्होंने ड्राइविंग कर रिंकू का पालन-पोषण किया. आज रिंकू सिंह देश का नाम वैश्विक स्तर पर ऊंचा कर रहे हैं.

भदोही: डब्ल्यूडब्ल्यूई प्रतियोगिता में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करने वाले भदोही जिले के ज्ञानपुर तहसील के होलपुर गांव के रिंकू सिंह और उनके साथी सौरभ गुर्जर ने कैनेडियन टीम के इवर राइज की जोड़ी को कुछ ही मिनटों में पटखनी दे दी. रिंकू सिंह का जबरदस्त प्रदर्शन देख परिजनों व जिले के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

bhadohi news
दर्शकों का अभिवादन करते इंडस शेर टीम के जांबाज (फाइल फोटो).

डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में कैनेडियन जोड़ी को चित करके इंडस शेर टीम अगले राउंड में पहुंच गई है. रिंकू सिंह को दशकों पहले तब पहचान मिली थी, जब उन्होंने अमेरिका में बेसबॉल खेला था. उस समय देशवासी बेसबॉल में कम ही रुचि रखते थे. वैसे तो डब्ल्यूडब्ल्यूई का नाम आते ही भारत के खली यानी दिलीप सिंह राणा का नाम सभी के जेहन में आ जाता है. लेकिन अब डब्ल्यूडब्ल्यूई में रिंकू भी देश की पहचान बन गए हैं.

रिंकू के जीवन संघर्ष से प्रभावित होकर उन पर ‘द मिलियन डॉलर आर्म’ नामक फिल्म भी बनाई थी. 6 फीट 3 इंच के रिंकू सिंह फाइट लड़ने में काफी तेज तर्रार हैं और उनका वजन 102 किलो है. रिंकू ने दुबई में अप्रैल 2017 में डब्ल्यूडब्ल्यूई चयन प्रशिक्षण में भाग लिया था, तभी से वह लाइमलाइट में आए. रिंकू एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं, उनके पिता ब्रह्मदीन सिंह पेशे से एक ट्रक ड्राइवर थे और उन्होंने ड्राइविंग कर रिंकू का पालन-पोषण किया. आज रिंकू सिंह देश का नाम वैश्विक स्तर पर ऊंचा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.