ETV Bharat / state

बच्चों के खेल-कूद के विवाद में खूनी संघर्ष में महिला की मौत, आठ घायल - खूनी संघर्ष में महिला की मौत

भदोही में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में खूनी सघर्ष हो गया, जिसमें एक महिला की मौत और आठ लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में हो रहा है.

etv bharat
खूनी संघर्ष में महिला की मौत
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 10:59 PM IST

भदोही: गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के सरई मिश्रानी गांव में बच्चों के खेल कूद के दौरान हुए मामूली विवाद में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें एक महिला की मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को इलाज सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया गया है. मृतक के महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शाम को छोटे बच्चें घर के बाहर गेंद से खेल रहे थे. तभी बच्चें आपस में लड़ने लगे. इसी कारण बच्चों के परिजनों में कहा-सुनी होने लगी. इसी कहा-सुनी में दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे. दोनों पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ जिसमें एक पक्ष से शिवराम की पत्नी चमेली(45), दो पुत्री सुमन(17), संगीता (22) और दो पुत्र गगन(20),अनिल (30) व दूसरे पक्ष से प्रदुम्न (22),अच्छे लाल बिंद (27), श्रीराम बिंद (50), सुषमा बिंद (45) गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां गंभीर रुप से घायल चमेली देवी की मौत हो. वही, दूसरे पक्ष के अच्छेलाल व सुषमा बिंद की हालत नाजुक होने डॉक्टर ने रेफर कर दिया. अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें-जमीन विवाद में फायरिंग, युवक को लगी गोली, आरोपी गिरफ्तार


इस संबंध में थाना प्रभारी बृजेस कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों के विवाद में मारपीट हुई थी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई है. लेकिन, अभी तक किसी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

भदोही: गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के सरई मिश्रानी गांव में बच्चों के खेल कूद के दौरान हुए मामूली विवाद में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें एक महिला की मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को इलाज सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया गया है. मृतक के महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शाम को छोटे बच्चें घर के बाहर गेंद से खेल रहे थे. तभी बच्चें आपस में लड़ने लगे. इसी कारण बच्चों के परिजनों में कहा-सुनी होने लगी. इसी कहा-सुनी में दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे. दोनों पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ जिसमें एक पक्ष से शिवराम की पत्नी चमेली(45), दो पुत्री सुमन(17), संगीता (22) और दो पुत्र गगन(20),अनिल (30) व दूसरे पक्ष से प्रदुम्न (22),अच्छे लाल बिंद (27), श्रीराम बिंद (50), सुषमा बिंद (45) गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां गंभीर रुप से घायल चमेली देवी की मौत हो. वही, दूसरे पक्ष के अच्छेलाल व सुषमा बिंद की हालत नाजुक होने डॉक्टर ने रेफर कर दिया. अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें-जमीन विवाद में फायरिंग, युवक को लगी गोली, आरोपी गिरफ्तार


इस संबंध में थाना प्रभारी बृजेस कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों के विवाद में मारपीट हुई थी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई है. लेकिन, अभी तक किसी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.