ETV Bharat / state

Sant Ravidas Nagar की महिला ने 'यूपी में का बा' फेम नेहा राठौर से की मुलाकात, कहा- दबंगाें ने कब्जा लिया मकान - महिला के मकान पर कब्जा

भदोही की महिला न्याय न मिलने पर 'यूपी में का बा' फेम नेहा राठौर से मिलने पहुंच गई. महिला ने मकान पर कब्जा करने और रेप का भी आराेप लगाया है. डीएम ने जांच का आश्वासन दिया है.

महिला ने मकान पर कब्जा करने और रेप का भी आराेप लगाया है.
महिला ने मकान पर कब्जा करने और रेप का भी आराेप लगाया है.
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 7:06 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 7:43 PM IST

भदोही : जिले की एक महिला ने मकान पर कब्जा करने और रेप करने का आराेप लगाया है. आराेपियों पर कार्रवाई न होने पर महिला ने 'यूपी में का बा' फेम नेहा सिंह राठौर से भी मिलकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई. नेहा सिंह ने महिला का बयान जारी किया है. डीएम का कहना है कि पूर्व में दो स्तर पर महिला के प्रकरण में जांच हुई है. इसमें जमीन पर महिला को किराए पर रहना पाया गया था. किराया न देने की वजह से विवाद सामने आया था.

नेहा सिंह राठौर ने महिला काे न्याय दिलाने की मांग की है. महिला ने आरोप लगाया है कि औराई थाना क्षेत्र में उसके मकान पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है. उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. भदोही जनपद के अधिकारियों के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ.

भदोही के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने इस प्रकरण में बताया कि पूर्व में महिला के मामले में दो स्तर पर जांच की जा चुकी है. जांच में यह सामने आया था कि महिला जौनपुर की रहने वाली है. जिस मकान पर वह कब्जा होना बता रही है. वह उसमें किराए पर थी. किराया न देने को लेकर मकान मालिक से उसका विवाद हुआ था. उन्होंने कहा कि जांच के बाद भी मैंने स्वयं महिला से बात की है. महिला को कल साक्ष्य के साथ मिलने के लिए बुलाया है. अगर महिला इस बात का साक्ष्य देती है कि वह भदोही की रहने वाली हैं और आवास के लिए पात्र है तो योजना के तहत उसे आवास उपलब्ध कराया जाएगा. जिस जमीन पर कब्जा होना बताया गया है अगर वह उस पर किराए पर रहती थी तो जो विधि के अनुसार उसके हित में जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : भाजपा जिला पंचायत सदस्य को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

भदोही : जिले की एक महिला ने मकान पर कब्जा करने और रेप करने का आराेप लगाया है. आराेपियों पर कार्रवाई न होने पर महिला ने 'यूपी में का बा' फेम नेहा सिंह राठौर से भी मिलकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई. नेहा सिंह ने महिला का बयान जारी किया है. डीएम का कहना है कि पूर्व में दो स्तर पर महिला के प्रकरण में जांच हुई है. इसमें जमीन पर महिला को किराए पर रहना पाया गया था. किराया न देने की वजह से विवाद सामने आया था.

नेहा सिंह राठौर ने महिला काे न्याय दिलाने की मांग की है. महिला ने आरोप लगाया है कि औराई थाना क्षेत्र में उसके मकान पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है. उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. भदोही जनपद के अधिकारियों के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ.

भदोही के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने इस प्रकरण में बताया कि पूर्व में महिला के मामले में दो स्तर पर जांच की जा चुकी है. जांच में यह सामने आया था कि महिला जौनपुर की रहने वाली है. जिस मकान पर वह कब्जा होना बता रही है. वह उसमें किराए पर थी. किराया न देने को लेकर मकान मालिक से उसका विवाद हुआ था. उन्होंने कहा कि जांच के बाद भी मैंने स्वयं महिला से बात की है. महिला को कल साक्ष्य के साथ मिलने के लिए बुलाया है. अगर महिला इस बात का साक्ष्य देती है कि वह भदोही की रहने वाली हैं और आवास के लिए पात्र है तो योजना के तहत उसे आवास उपलब्ध कराया जाएगा. जिस जमीन पर कब्जा होना बताया गया है अगर वह उस पर किराए पर रहती थी तो जो विधि के अनुसार उसके हित में जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : भाजपा जिला पंचायत सदस्य को मिली जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Mar 14, 2023, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.