भदोही: जनपद के कोतवाली क्षेत्र ज्ञानपुर के चकवा घनश्याम गांव (Chakva Ghanshyam Village) के समीप पानी से भरे कुएं में गुरुवार की सुबह एक 80 वर्षीय विक्षिप्त महिला का शव बरामद किया. महिला बीते सोमवार से घर से लापता थी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रही.
ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के चकवा घनश्याम निवासिनी कमलादेवी पाल की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी. उसका इलाज चल रहा था. परिजनों के मुताबिक सोमवार की सुबह 11 बजे अचानक घर से लापता हो गई थी. खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लगा. इसी बीच बृहस्पतिवार की सुबह घर से ही कुछ दूर गांव के पास स्थित पानी भरे कुएं के समीप खेत में काम कर रहे लोगों को बदबू महसूस हुई.(Woman body found in a well)
आशंका वश खेत की तरफ निकले लोगों ने झांक कर देखा तो बारिश के पानी भरे कुएं के अंदर महिला का शव दिखा. खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि मानसिक हालत ठीक नहीं होने के कारण शायद कुएं में गिरने से मौत हुई है. इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामले में परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर दी है. पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढे़ं:संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे से लटका मिला महिला का शव
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार मृतक वृद्धा की मौत संदेहात्मक बताई गई है. मौत के पीछे घटनास्थल पर लोगों चर्चा कर रहे थे कि महिला का घर में किसी से विवाद हुआ था. इसी से क्षुब्ध होकर महिला ने अपनी जान देदी.
यह भी पढे़ं:बंद कमरे से लेडी कांस्टेबल समेत तीन महिलाओं के शव मिले, हत्या की आशंका